My job alarm

kajal Raghwani dance : डाल दे केवाड़ी में किल्ली पर राघवानी के डांस ने फैंस को किया पानी-पानी

Bhojpuri Song : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार काजल राघवानी का जलवा सबसे हटकर है। अपने सिजलिंग डांस के लिए पहचानी जाने वाली यह एक्ट्रेस ग्लैमर के मामले में भी कम नहीं है। इनका हर गाना फैंस के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ता है। राघवानी के पुराने व नए गाने (bhojpuri old songs) खूब वायरल होते रहते हैं। भोजपुरी का सबसे ज्यादा रोमांटिक व फेमस कहा जाने वाला गाना 'डाल दे केवाड़ी में किल्ली' सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो रहा है कि यह इंटरनेट का भी पारा गर्म कर रहा है। इसमें राघवानी के डांस मूव्ज फैंस को घायल कर रहे हैं।

 | 
kajal Raghwani dance : डाल दे केवाड़ी में किल्ली पर राघवानी के डांस ने फैंस को किया पानी-पानी 

My job alarm (Kajal raghwani song) ब्यूटी के मामले में तो काजल राघवानी लाजवाब हैं ही, डांस व एक्टिंग में भी इनका कोई सानी नहीं है। भोजवुड को एक से बढ़कर एक गाना देने वाली काजल राघवानी इन दिनों अपने गानों व डांस को लेकर सुर्खियों में हैं। इनका कोई न कोई गाना (Kajal raghwani viral dance video) इंटरनेट पर पारा गर्म करता ही रहता है। भोजपुरी में डबल मिनिंग गानों की भरमार है। ऐसा ही एक गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। खेसारी लाल के संग इस गाने में राघवानी ने गजब का डांस किया है।

डांस मूव्ज देखकर मचल रहा फैंस का दिल


भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद करते हैं। 'डाल दे केवाड़ी में किल्ली' (Daal de kewari me killi) गाना लोगों के दिलों पर छुरी चला रहा है। इस गाने के बोल, संगीत और राघवानी का डांस लोगों को बेताब कर रहे हैं। काजल राघवानी ने हेवी फिगर फ्लांट करते हुए ऐसे डांस मूव्ज दिखाए हैं कि फैंस पानी-पानी हो रहे हैं। यह गाना सुनकर व डांस वीडियो (bhojpuri dance) देखकर फैंस का दिल मचल रहा है। 

राघवानी की खूबसूरत अदाओं पर लट्‌टू हुए फैंस


खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का गाना 'डाल दे केवाड़ी में किल्ली ' भोजपुरी के सबसे रोमांटिक गानों (Bhojpuri romantic songs)में से एक है। इसमें इन दोनों स्टार अदाकारों का जलवा देखने लायक है। लोग राघवानी के डांस मूव्ज व खूबसूरत अदाओं पर लट्टू हुए जा रहे हैं। अब तक इस गाने को यू ट्यूब पर करीब 88 मिलियन लोग देख चुके हैं। भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म 'बलम जी लव यू' (balam ji love you movie) का यह गाना लोगों के बीच खूब पॉपुलर है। पर्दे पर खेसारी व राघवानी की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now