My job alarm

Kajal Raghwani Dance: आरा के होठलाली पर राघवानी के डांस मूव्ज से इंटरनेट पर पारा गर्म, हाई स्पीड से वायरल हो रहा वीडियो

Kajal Raghwani Viral Dance: ग्लैमर के लिए फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी अपनी दमदार एक्टिंग व दिलकश अदाओं के लिए भी जानी जाती हैं। हर बड़े एक्टर के साथ फिल्मों व गानों में काम कर चुकीं राघवानी का कोई न कोई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता ही रहता है। इस समय वायरल हो रहे गाने में राघवानी स्टार एक्टर पवन सिंह के साथ जमकर ठुमके लगा रही हैं। लोग इस डांस वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।
 | 
Kajal Raghwani Dance: आरा के होठलाली पर राघवानी के डांस मूव्ज से इंटरनेट पर पारा गर्म, हाई स्पीड से वायरल हो रहा वीडियो

My job alarm- (bhojpuri gaane) काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से हैं। इनकी हर अदा पर फैंस जान छिड़कते हैं। डांस और एक्टिंग के मामले में तो इनका कोई सानी नहीं है। अपने गानों में राघवानी ग्लैमर (Kajal Raghwani Viral Video) का तड़का भी खूब लगाती हैं। पावर स्टार पवन सिंह के साथ इनका एक गाना (Pawan Singh and Kajal Raghwani song) बेहद पॉपुलर है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में राघवानी ने पवन सिंह के साथ गजब के ठुमके लगाए हैं। फैंस इनके डांस मूव्ज को देखकर आहें भर रहे हैं।

राघवानी व पवन सिंह की जोड़ी मचा रही धमाल -
जब भी काजल राघवानी और पवन सिंह एक साथ ऑनस्क्रीन होते हैं तो पर्दे पर इस जोड़ी को देखकर लोग क्रेजी हो जाते हैं। इन दोनों का भोजपुरी गाना 'आरा के होठलाली लगवलु' (aara ke hothlali lagwalu Viral Song) जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने में राघवानी का रोमांटिक (bhojpuri hit song) अंदाज देखकर फैंस का दिल मचल रहा है। लोगों की नजरें राघवानी के डांस मूव्ज पर ठहर गई हैं। भोजपुरी फिल्म 'मैंने उनको सजन चुन लिया'  का यह गाना आज भी ट्रेंड में है। इस फिल्म में भोजपुरी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे व अंजना सिंह ने भी काम किया है।

शॉर्ट ड्रेस में राघवानी के ठुमके लगा रहे दिलों में आग -
काजल राघवानी व पवन सिंह की जोड़ी को भोजपुरी फिल्मों व गानों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस हिट जोड़ी ने कई फिल्में व गाने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को दिए हैं। 'आरा के होठलाली लगवलु' गाना भोजपुरी के सबसे अधिक रोमांटिक गानों में से एक है। इस गाने में राघवानी व पवन सिंह की केमिस्ट्री (Pawan Singh and Kajal Raghwani Viral dance) फैंस को खूब पसंद आ रही है। यह गाना इसे यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। इस गाने में काजल राघवानी मिनी स्कर्ट में डांस मूव्ज दिखा रही हैं, जो लोगों के दिलों में आग लगा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now