Kajal Raghwani Dance : छतरी जल्दी लगावा ना गाने पर डांस कर राघवानी ने लगाई पानी में आग
Bhojpuri hit Song : काजल राघवानी भोजपुरी की सबसे हसीन एक्ट्रेस हैं। दूसरी ओर सुपर स्टार खेसारी लाल यादव भी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी आवाज का जादू गानों में बिखेरते रहते हैं। भोजपुरी गानों में ग्लैमर का तड़का लगाने व बारिश में भीगकर डांस करने का खिताब भी फैंस काजल राघवानी (Kajal raghwani songs) को देते हैं। एक गाने में बारिश में भीगी काजल राघवानी खेसारी संग जबरदस्त डांस मूव्ज दिखा रही हैं। लोग इस गाने को देखकर पानी-पानी हो रहे हैं।
My job alarm - (khesari raghwani song) भोजपुरी के अधिकतर गानों में ग्लैमर के नए-नए रंग देखने को मिलते हैं। खूबसूरती के साथ ग्लैमर का जो तड़का काजल राघवानी (Kajal raghwani viral song) अपने गानों में लगाती हैं, वह शायद ही किसी और एक्ट्रेस के गानों में देखने को मिले। सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ पानी में भीगकर किया गया डांस इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इस गाने को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।
राघवानी का लचकता फिगर देख फैंस मदहोश-
भोजपुरी गाना 'छतरी जल्दी लगावा ना' (Chhatri Jaldi Lagava Na Song) जबरदस्त पॉपुलर गाना है। इस गाने में सबसे हसीन एक्ट्रेस काजल राघवानी ठुमके लगाती दिख रही हैं तो उनके साथ खेसारी लाल यादव की गजब की केमिस्ट्री गाने को बेहद रोमांटिक बना रही है। इस गाने को यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। गीली साड़ी में राघवानी (Kajal raghwani viral dance)का लचकता फिगर देखकर फैंस खुद पानी-पानी हो रहे हैं। इस गाने को देखकर हर कोई मदहोश हो रहा है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और इंदू सोनाली ने गाया है। लोगों पर इस गाने की खुमारी साफ देखी जा सकती है।
काजल राघवानी के डांस मूव्ज ने किया बेहाल-
काजल राघवानी अपनी बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती हैं। बेशक आम्रपाली दुबे और मोनालिसा (amarpali viral song) ने भी भोजपुरी फिल्मों में एक से बढ़कर एक ग्लैमर से भरे गाने दिए हैं, लेकिन राघवानी ने जो बोल्डनेस दिखाई है वह अपने आप में सबसे जुदा है। खूबसूरत अदाओं वाली काजल राघवानी क्यूटनेस में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं। खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का बारिश के पानी में आग लगाता यह गाना (bhojpuri new songs) फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है। काजल राघवानी के डांस मूव्ज लोगों को बेहाल कर रहे हैं।