Haryanvi Stage Dance : मुस्कान बेबी के झन्नाटेदार डांस के दीवाने हुए लोग, बोले 'सुथरी से तू सुथरी'
Muskaan Baby Haryanvi Dance :अब देशभर में हर तरफ हरियाणवी गानों की धूम मचती नजर आ रही है। इन दिनों फैंस में हरियाणवी गानों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। हरियाणवी डांसर में मुस्कान बेबी भी उभरती डांसर के रूप में मशहुर होती जा रही है। मुस्कान बेबी ने अपने डांसिंग स्टाइल (Muskaan Baby Hit Dance) से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। अब उनका एक नया डांस वीडियो सामने आया है, जिसमे मुस्कान बेबी बेहद हसीन लग रही है। इस वीडियो को देख फैंस क्रेजी हो रहे हैं।

My Job alarm - (Haryanvi song) पिछले कुछ समय से हरियाणवी गानों ने जमकर धूम मचाई है। हरियाणवी डांसर्स भी इन दिनों खूब नाम कमा रही है। इन्हीं डांसर्स में मुस्कान बेबी (Haryanvi Dance Video) का नाम भी शुमार हो गया है। अब मुस्कान बेबी के नाम का डंका न सिर्फ हरियाणा में बल्कि पूरे देश में बजता है। इनकी कातिलाना अदाओं को देख फैंस मर मिटने को तैयार हो जाते हैं। इनकी दिलकश अदा (Haryanvi Dancer Muskaan Baby) किसी को भी घायल कर देती है। इनके डांस को देखने के लिए पलभर में लाखों की भीड़ जमा हो जाती है।
सुथरी से तू पर ढाया कहर-
मुस्कान बेबी ने बहुत कम समय में हरियाणवी डांस इंडस्ट्री (muskan baby dance on haryanvi song) में अपनी अलग पहचान बना ली है। मुस्कान बेबी ने सोशल मीडियो पर धमाल मचा रखा है। अब हाल ही में इनका एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में मुस्कान बेबी जीरो 'सुथरी से तू' (Suthri se tu song) पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है। मुस्कान बेबी के इस गाने पर डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगाई हुई हैं। जिसे देख फैंस आहें भर रहे हैं।
इस गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल -
वैसे तो आए दिन इननके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाते नजर आते हैं।अब हाल ही के इस वीडियो में मुस्कान सूट सलवार में नजर आ रही हैं। जिसमें वे बेहद हसीन लग रही है। इस गाने में मुस्कान बेबी के लटके झटकों को देख फैंस दीवाने होते जा रहे हैं इस गाने के डांस वीडियो (muskan baby ke dance video) में लोग इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। इनके डांस की दीवनगी न सिर्फ हरियाणा बल्कि पूरी दुनिया में छाई हुई है।