Haryanvi Song : हरियाणी गाने पर सपना ने देसी स्टाइल में जमकर लगाए ठुमके
Sapna Chaudhary Viral Dance Video : हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने स्टेज डांस में सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तूफान ला दिया है। हर रोज वायरल हो रहे हरियाणवी डांस के वीडियोज ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। इन दिनों भी एक वीडियो ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है। इस वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर हरियाणवी (haryanvi songs) गाने 'भूचाल' (Bhuchal) पर हाईवोल्टेज ठुमके लगाकर कहर ढहाती नजर आ रही है।
My job alarm - (Sapna Choudhary New Song) हरियाणा की डांसिंग स्टार सपना चौधरी ने पूरी दुनिया में हरियाणवी डांस का डंका बजा रखा है। कभी घर की आर्थिक तंगी के कारण स्टेज डांस करने वाली सपना चौधरी आज हरियाणा (Sapna Chaudhary Dance) की शान बन गई है। सपना ने अपने बेहतरीन डांस से जहां पूरी दुनिया में तहलका मचाया है, वहीं अपने नॉटी इशारे और दिलकश अंदाज से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है।
आज लाखों फैंस सपना के नये डांस वीडियो (Dance Video) का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। हालांकि उनके नये वीडियो के साथ-साथ कई पुराने वीडियो भी बार-बार वायरल होते रहते हैं और लोग उन्हें खूब देखते हैं। आजकल भी एक पुराना वीडियो (Sapna Choudhary old video) यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर हरियाणवी गाने 'भूचाल' (Bhuchal) पर अपनी पतली कमर को लचकाती नजर आ रही है।
सपना ने स्टेज पर नागिन की तरह लचकाया बदन
आजकल अनेक डांसर स्टेज पर डांस करके लोगों को अपना दीवाना बनाने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Viral Dance) के आगे ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पा रही। सपना चौधरी का दिलकश अंदाज और उसके नशीले नैनों के इशारे लोगों का दिल चुरा लेते हैं। इस वीडियो में भी सपना चौधरी स्टेज पर नागिन की तरह अपना बदन लचका रही है। दर्शक सपना की लचकती कमर और उसके चेहरे के एक्सप्रेशन (Sapna Dance Video) को देखकर गदगद हो रहे हैं और ताली व सीटी बजा रहे हैं।
सपना में जो बात है वो किसी में नहीं
सपना चौधरी स्टेज पर जब नागिन की तरह बदन लहराती है और मोरनी की तरह घूम-घूमकर ठुमके (Sapna Chaudhary performance) लगाती है तो देखने वालों के लिए एक पल भी नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है। हालांकि सपना चौधरी के गानों पर और भी कई लड़कियां डांस करती हैं, लेकिन उनमें सपना चौधरी वाली बात नहीं है। सपना का स्टाइल और स्माइल लोगों को इतना कायल बना देते हैं कि लोग केवल सपना चौधरी का ही डांस देखना पसंद करते हैं।