My job alarm

Haryanvi Song : पटाखे पीतल के गाने पर रचना तिवारी ने खूब जमाया रंग, वीडियो कर रहा ट्रेंड

Rachna Tiwari Viral Dance : रचना तिवारी हरियाणा की सबसे मशहूर अदाकारा हैं। हर कोई इनके डांस को देख दीवाना हो जाता है। फैंस इनके डांस की जमकर तारीफ करते हैं। इनके हर डांस (Rachna Tiwari Hit Dance) वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं। ये अक्सर लोगों को अपनी खूबसूरत अदाओं से दीवाना कर देती है जोकि फैंस को काफी पसंद आता है। इनके लटकों-झटकों का आशिक बच्चे तो बच्चे बूढ़े भी है। 

 | 
Haryanvi Song : पटाखे पीतल के गाने पर रचना तिवारी ने खूब जमाया रंग, वीडियो कर रहा ट्रेंड

My Job Alarm - (Haryanvi Song): आए दिन सोशल मीडिया पर रचना तिवारी का कोई न कोई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता दिख जाता है। सपना चौधरी और गोरी नागोरी (Gori Nagori Hit Dance) की ही तहर रचना तिवारी भी अपने डांस और लटकों झटकों की वजह से जानी जाती है। इनके रागनी कार्यक्रम और लाइव इवेंट्स को फैंस काफी पसंद करते हैं। वहीं जब ये सूट सलवार पहन कर स्टेज पर आती है तो फैंस इन्हें देख आहें भरने पर मजबूर हो जाते हैं। 


'पटाखे पीतल के' गाने पर किया गदर का डांस


रचना तिवारी को आज के समय में सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो (Haryanvi Dance Video) में रचना तिवारी 'पटाखे पीतल के' (Patake Pital Ke  Dance rachna tiwari) गाने पर गाफी गदर का डांस कर रही है। वायरल हो रहा डांस वीडियो 6 महीने पहले रिलीज किया गया था। लेकिन आज भी इस वीडियो को उतना ही पसंद किया जा रहा है जितना पहले किया जा रहा था। वीडियो पर अभी तक हजारों व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। 

लटके-झटके देख दीवाने हो रहे फैंस 


जिस तरह से सुनिता बेबी और मुस्कान बेबी (Muskan baby ka purana video) के डांस वीडियो फैंस के बीच काफी पसंद किये जाते हैं। ठीक इसी तरह रचना तिवारी के डांस को भी पंसद किया जाता है। फैंस इनके डांस की जमकर तारीफ करते हैं। वायरल हो रहे डांस वीडियो में रचना तिवारी (Rachna Tiwari viral dance) ने पीले रंग का सूट पहना हुआ है। इस सूट में रचना तिवारी अपसरा से कम नहीं लग रही है। फैंस इनके लटके-झटके देख दीवाने हो रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now