Haryanvi Song : सपना के गाने पर मुस्कान बेबी ने स्टेज पर लगाए जमकर ठुमके, देखकर फैंस हो गए दीवाने
My job alarm - (Haryanvi song) हरियाणवी इंडस्ट्री के गानों ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। आए दिन इंटरनेट पर हरियाणवी गाने वायरल होते रहते हैं। आज के समय में हरियाणवी इंडस्ट्री के डांसर्स को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। हरियाणवी इंडस्ट्री में मुस्कान बेबी के डांस वीडियो को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। मुस्कान बेबी (muskan baby dance Video) जब भी मंच पर आती हैं तो धमाल मचा देती हैं। मुस्कान बेबी के गाने आए दिन इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। इनके स्टेज पर डांस को देखते ही फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो जाती है।
इस गाने पर मुस्कान बेबी ने मचाई धूम-
मुस्कान बेबी इन दिनों अपने डांस (muskan baby dance on haryanvi song) के चलते खूब धूम मचा रही है। आए दिन सोशल मीडिया पर इनका कोई न कोई डांस वीडियो वायरल होता दिख जाता है। अब हाल ही में मुस्कान बेबी इस हरियाणवी गाने 'मेरा के नापेगा भरतार' (Mera ke napega bhartan Dance Video) पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है। फैंस इनके इस डांस वीडियो को देख दीवाने हो रहे हैं। इसमें मुस्कान बेबी सलवार-कुर्ती में कमाल का डांस कर रही हैं।
इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा वीडियो-
वैसे तो आए दिन सोशल मीडिया पर इनका कोई न कोई डांस वीडियो बवाल मचाते नजर आते हैं। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इनका डांस बेहद फुर्तिला होता है। अब हाल ही में इस वायरल वीडियो (muskan baby Hit dance) में मुस्कान बेबी के डांस को देख फैंस क्रेजी हो रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस मुस्कान बेबी पर जमकर प्यार लूट रहे हैं।इस वीडियो में भी वह पीले रंग की सलवार-कुर्ती में कमाल का डांस कर रही हैं।