Haryanvi Song : हरियाणवी गाने पर मुस्कान बेबी ने लगाए वन टू वन ठुमके
Muskaan Baby Haryanvi Dance : मुस्कान बेबी हरियाणा की सबसे मशहूर डांसर हैं। इनका डांस वीडियो देखने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं। सोशल मीडिया पर इनके डांस वीडियो (Haryanvi Dance Video) रिलीज होते ही काफी तेजी से वायरल हो जाते हैं। इनके बेहतरीन डांस और गजब की अदाकारी को देख फैंस अपने होश खो बैठते हैं और इनके डांस की जमकर तारीफ करने लग जाते हैं।

My job alarm - (Haryanvi song): जहां एक ओर हरियाणवी डांसिग इंडस्ट्री में सपना चौधरी (Sapna choudhary ka dance) के नाम का डंका बजता है। वहीं मुस्कान बेबी भी पीछे नहीं है। मुस्कान बेबी का हर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता दिख जाता है। इनके बेहतरीन डांस को देखने के लिए हमेशा लाखों की भीड़ जमा रहती है। ये अपने लटकों-झटकों से फैंस के दिलों को मदहोश कर देती हैं। इनके डांस मुव्स अक्सर लोगों को मदहोश कर देते हैं। मुस्कान बेबी के झन्नाटेदार डांस परफॉर्मेंस को देख बूढ़ों में भी जोश आ जाता है।
सारे लडको की कर दो शादी गाने मुस्कान बेबी ने किया जोरदार डांस-
इन दिनों सोशल मीडिया पर मुस्कान बेबी (muskan baby dance on bollywood song) का एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में मुस्कान बेबी काफी बेहतरीन डांस करती नजर आ रही है। फैंस के बीच इनका ये डांस वीडियो काफी पसंद किया जाता है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में मुस्कान बेबी 'सारे लडको की कर दो शादी' (sare ladako ki kar do shadi) गाने पर काफी बेहतरीन डांस कर रही है। इनके डांस की फुर्ती देख बूढ़ों में भी जोश आ गया है। हर कोई इनके डांस की तारीफ कर रहा है।
डांस वीडियो को देख दीवाने हो रहे फैंस-
मुस्कान बेबी का ये वायरल डांस (muskan baby Old Dance video) वीडियो सोशल मीडिया पर आज से एक साल पहले रिलीज किया गया था। वहीं इस डांस वीडियो पर अभी तक 2 मिलियन के करीब व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में साफ पता चल रहा है कि फैंस इन्हें देखने के लिए किस कदर तक दीवाने हो सकते हैं। वारयल डांस वीडियों में मुस्कान बेबी (muskan baby Stage dance) का डांस देख फैंस मदहोश रह गए है। वहीं एक ताऊ स्टेज पर आकर मुस्कान बेबी के साथ डांस करने लग गए।