My job alarm

Haryanvi Hit Dance : मैंने सुना तू बैली हो गया आरसी उपाध्याय ने ताऊ संग लगाए जोरदार ठुमके

RC Upadhyay Dance Video : हरियाणवी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक ऐसी गजब की डांसर हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से लाखों लोगों को दीवाना बना रखा है। इन डांसरों में आरसी उपाध्याय का नाम भी शामिल है। आजकल आरसी उपाध्याय का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में आरसी उपाध्याय हरियाणवी गाने 'मैंने सुना तू बैली हो गया' (Manne Suna Tu Baili Ho Gaya) पर गजब के ठुमके लगा रही है, जिसे देखकर एक ताऊ भी ठुमके लगाने लगा। आइये वीडियो में देखते हैं आरसी और बैली ताऊ के ठुमकों का कमाल।

 | 
Haryanvi Hit Dance : मैंने सुना तू बैली हो गया आरसी उपाध्याय ने ताऊ संग लगाए जोरदार ठुमके 

My job alarm- (haryanavi stage dance) हरियाणवी स्टेज डांस का जब भी कहीं जिक्र होता है तो सपना चौधरी का नाम लोगों की जुबान पर आ जाता है। इसमें कोई शक नहीं है कि डांस के मामले में सपना हरियाणा (sapna chaudhary dance) की सुपरस्टार हैं। लेकिन कई अन्य डांसर भी हैं जो अपनी नशीली अदाकारी और धमाकेदार डांस से लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं और स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान इन पर पैसों की बारिश होती है। इन्हीं टॉप डांसर्स में आरसी उपाध्‍याय भी शामिल हैं।


भा रहा आरसी उपाध्याय का दिलकश अंदाज 


RC उपाध्याय स्टेज पर अपने दिलकश अंदाज और जोरदार ठुमकों से तहलका मचा देती हैं। आजकल इनका एक वीडियो यूट्यूब पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay dance video) बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं और वो स्टेज पर हरियाणवी गाने 'मैंने सुना तू बैली हो गया'  पर नशीली अदा के साथ बहुत ही गजब का डांस कर रही है। स्टेज पर आरसी का मस्त अंदाज और धमाकेदार डांस देखकर एक बूढ़ा ताऊ भी बेकाबू हो गया और आरसी के साथ ठुमके लगाने लगा। 

डांस मूव्ज देख बूढ़ों में आया जोश


फेमस हरियाणवी गाने (haryanvi song) 'मैंने सुना तू बैली हो गया' पर आर सी उपाध्याय ने ऐसे डांस मूव्ज दिखाए हैं कि बूढों में भी जोश आ गया है। दर्शक भी बूढ़े ताऊ और आरसी के मस्त डांस को देखकर उन पर नोटों की बारिश करने लगे। इस गाने को यू ट्यूब पर करीब सवा करोड़ बार देखा जा चुका है। जैसे ही स्टेज पर आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay viral dance) ने डांस शुरू किया तो गाने के बोल और आरसी उपाध्याय के डांस ने ताऊ को भी उकसा दिया और फिर दोनों ने मिलकर ऐसा गदर काटा कि दर्शक सीटी पे सीटी मारने लगे। यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now