My job alarm

Haryanvi Hit Dance : बंदूक मार गी पर डांसिंग क्वीन सपना ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके

Sapna Chaudhary Hit Dance Video - सपना चौधरी हरियाणा की टॉप डांसर हैं। उनके डांस मूव्ज की तरह ही उनकी खूबसूरती के चर्चे भी दूर-दूर तक हैं। सपना की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। इनका कोई न कोई डांस वीडियो हमेशा वायरल होता ही रहता है। फिलहाल सपना के एक डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। फैंस इस वीडियो में सपना के डांस मूव्ज को देखकर दिल हार बैठे हैं।

 | 
Haryanvi Hit Dance : बंदूक मार गी पर डांसिंग क्वीन सपना ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके

My job alarm (ब्यूरो)। हरियाणवी म्यूजिक एंड डांसिंग इंडस्ट्री में सपना का सिक्का जमकर चल रहा है। यह मुकाम सपना ने अपने संघर्ष व प्रतिभा के दम पर ही हासिल किया है। आज वे पूरे देश में डांसिंग स्टार (Sapna Chaudhary Dance) के रूप में जानी जाती हैं। हरियाणवी गानों पर सपना के एक से बढ़कर एक डांस वीडियो आए हैं, जिन्हें देखकर लोग आज भी क्रेजी हो जाते हैं। धड़ाधड़ वायरल  हो रहे एक हरियाणवी गाने (haryanvi songs) में तो सपना ने ठुमके पे ठुमका लगाकर फैंस को बेताब कर दिया है।

डांस मूव्ज देखकर युवाओं के मचल जाते हैं दिल 

हालांकि वायरल हो रहा हरियाणवी क्वीन का यह पुराना डांस वीडियो (Sapna Choudhary dance video) है, लेकिन इसमें वे स्टेज पर जोर जोर से ठुमके मारकर बिजली गिरा रही हैं। सोशल मीडिया पर जब भी किसी डांस वीडियो में लोग सपना की झलक पाते हैं तो सनसनी मच जाती है। इतना ही नहीं, इनके डांस मूव्ज देखकर लाखों युवाओं के दिलों की धड़कनें बढ़ जाती हैं। इस समय सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो (Sapna Choudhary stage dance video) इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा है।

सपना का देसी अंदाज भा रहा फैंस को


इस डांस वीडियो में सपना चौधरी फेमस हरियाणवी गाने 'बंदूक मार गी' (Bandook mar gyi Song) पर जोर-जोर से ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। साथ ही सपना का देसी अंदाज फैंस को खूब भा रहा है। सपना की खूबसूरती इस अंदाज से और दमक रही है। सपना का डांस देखकर लोग दिल थामने पर मजबूर हो रहे हैं। 

बिग बॉस से मिली थी पॉपुलेरिटी

बात दें कि सपना चौधरी के चर्चे अब बॉलीवुड तक हैं। वे सलमान खान के tv शो बिग बॉस (Big Boss) में भी नजर आई थीं। यहां से सपना को खूब पॉपुलेरिटी मिली थी। सलमान खान भी सपना के डांस की तारीफ कर चुके हैं। सपना ने साल 2023 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर हरियाणा का नाम रोशन किया था। इनका हर डांस वीडियो इंटरनेट पर पारा गर्म कर देता है।

स्टेज पर फिर्की की तरह हिलाती हैं कमर

स्टेज पर सपना चौधरी फिर्की की तरह अपनी कमर को हिलाती हैं। इनके फिगर व डांस मूव्ज के लाखों लोग दीवाने हैं। इस समय वायरल हो रहा सपना चौधरी का एक पुराना डांस वीडियो (Sapna Chaudhary Dance video) हरियाणवी फेमस सॉन्ग 'बंदूक मार गी' पर है।  सपना चौधरी को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। सपना चौधरी अपनी दिलकश अदाओं व डांस तथा खूबसूरती से सनसनी मचा देती हैं। हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ-साथ आज पूरी दुनिया में नाम कमाया है।  सपना चौधरी (Sapna Chaudhary viral Dance) ने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में कर दी थी, आज सपना चौधरी के स्टेज डांस शो बेहद लोकप्रिय हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now