My job alarm

Haryanvi Hit Dance : बोल तेरे मीठे मीठे पर सपना की अदाएं देख लोगों का मचला दिल

Sapna Chaudhary Dance Video : सपना चौधरी स्टेज पर डांस के दौरान चेहरे के जो एक्सप्रेशन दिखाती हैं, वो वास्तव में ही बहुत कमाल के होते हैं। आजकल उनका एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर एक बार फिर तहलका मचाने का काम कर रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी गुलाबी रंग के सूट में स्टेज पर  (sapna ka stage show) 'बोल तेरे मीठे-मीठे' गाने पर अंग-अंग मटकाकर लोगों का पानी निकालती नजर आ रही है। स्टेज के सामने दर्शकों की भारी भीड़ भी सपना की मस्त अदाओं का पूरा नजारा ले रही है। 

 | 
Haryanvi Hit Dance : बोल तेरे मीठे मीठे पर सपना की अदाएं देख लोगों का मचला दिल 

My job alarm (ब्यूरो)। सपना चौधरी जब भी स्टेज पर परफॉर्म करती है तो वो आग लगा देती है। उनका हर डांस लाजवाब होता है। उनके जोरदार लटके झटके और मस्त अदाओं को (haryanvi Song) देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। उनके लाइव प्रोग्राम में जहां भारी भीड़ उमडती है, वहीं यूट्यूब पर भी उनके वीडियोज देखने वालों की संख्या बहुत ही ज्यादा है।

आजकल यूट्यूब पर सपना चौधरी (sapna choudhary Song) का एक पुराना वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी INSO के किसी कार्यक्रम में स्टेज पर गुलाबी सूट में 'बोल तेरे मीठे-मीठे' गाने पर मस्त अदाओं (sapna choudhary stage show) के साथ गजब के डांस मूव्स से युवाओं का रंग लाल करती दिखाई दे रही है। सपना के जोरदार लटके झटकों को देखकर सामने भीड़ में खड़ जवान भी सीटी बजाते नजर आ रहे हैं।

सपना ने बॉलीवुड में चमकाया नाम -

सपना चौधरी डांसिंग की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है। उसके फैंस की संख्या करोड़ों में है और वो हरियाणा ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में रहते हैं। सपना चौधरी की लोकप्रियता (sapna choudhary Hit Dance Video) दिनभर दिन बढ़ती जा रही है। स्टेज डांस से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सपना चौधरी बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी है। उन्होंने सलमान खान  के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) 11 में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। इसके बाद वह लगातार फेमस होती चली गई। 

सपना के डांस वीडियो ने किया इंटरनेट का पारा हाई - 

वैसे आजकल अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण सपना चौधरी पहले के बजाय  (Sapna Choudhary New Dance) स्टेज पर डांस की परफॉर्मेंस बहुत कम करती नजर आती है। लेकिन उनके पुराने वीडियो भी यूट्यूब पर रोजाना वायरल (Sapna Choudhary Viral Video) होते रहते हैं और फैंस को सपना की गैरमौजूदगी का अहसास नहीं होने देते। हर रोज उनका कोई न कोई वीडियो यूट्यूब पर जरूर वायरल होकर यूट्यूब का पास बढ़ाता रहता है। 

सपना की दिलकश अदाओं पर दीवाने हुए लोग - 

आजकल भी एक वीडियो खूब तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि (sapna choudhary haryanvi hit song) सपना चौधरी INSO के किसी कार्यक्रम (INSO programs) में स्टेज पर परफॉर्म कर रही है। पिंक कलर के सूट में सपना चौधरी ' Bol Tere Mithe Mithe' गाने पर शरीर का अंग-अंग मटकाकर दर्शकों का पसीना निकालती नजर आ रही है। स्टेज पर डांस के दौरान सपना चौधरी के हाथों और चेहरे के एक्सप्रेशन लोगों को दीवाना बना रहे हैं।

बोल तेरे मीठे मीठे पर सपना का गदर डांस - 

बता दें कि सपना चौधरी के डांस वीडियोज लोगों को इतने ज्यादा पसंद आते हैं कि वीडियो देखते-देखते उनके मोबाइल भी (Haryanvi Super Hit Song) गर्म हो जाते हैं। यूट्यूब पर सपना चौधरी के ज्यादातर वीडियोज को मिलियन की संख्या में व्यूज मिलते हैं। 'Bol Tere Mithe Mithe' गाने के इस वीडियो को भी बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को 111 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो देखने का सिलसिला फिलहाल भी जारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now