My job alarm

haryanvi Dance Video : घूंघट कर सुनीता बेबी ने स्टेज पर गिराई हुस्न की बिजलियां, लोग हुए दीवाने

Sunita Baby ka Dance Video : हरियाणवी इंडस्ट्री में जहां सपना चौधरी के डांस का जादू छाया हुआ है, वहीं सुनीता बेबी के देसी ठुमकों की भी धूम मची हुई है। सुनीता बेबी हरियाणवी गानों के साथ-साथ फिल्मी गानों पर भी गजब का डांस करके फैंस को दीवाना बना देती है। इन दिनों यूट्यूब पर सुनीता बेबी का एक डांस वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुनीता बेबी हिंदी फिल्म 'हम' के गाने 'कागज कलम दवात ला' पर बहुत ही धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है। 

 | 
haryanvi Dance Video : घूंघट कर सुनीता बेबी ने स्टेज पर गिराई हुस्न की बिजलियां, लोग हुए दीवाने 

My job alarm- (haryanvi dancer sunita baby) मशहूर हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का दिलकश अंदाज और उसका धमाकेदार डांस लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद है। यूट्यूब पर जब भी उनका नया वीडियो आता है तो लोगों में वीडियो देखने के लिए बेकरारी बढ़ जाती है। इसके साथ ही सुनीता बेबी के पुराने वीडियो भी बार-बार वायरल (Sunita Baby old video viral) होते रहते हैं। इन दिनों भी सुनीता बेबी का एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में सुनीता बेबी हिंदी फिल्मी गाने 'कागज कलम दवात ला' (Kagaz Kalam Davaat) पर देसी ठुमके लगाकर फैंस को दीवाना बना रही है।

लोगों को भा रहा सुनीता का दिलकश अंदाज

सुनीता बेबी के डांस करने का अंदाज सभी डांसरों से अलग है और लोग उनके दिलकश अंदाज (Sunita Baby Dance Video) को बहुत पसंद करते हैं। अपने शानदार अंदाज की वजह से सुनीता बेबी बहुत ज्यादा मशहूर हो चुकी है। सुनीता बेबी का स्टेज पर लाइव डांस (sunita baby live dance) देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। लोग जहां उनके वीडियो का इंतजार करते रहते हैं, वहीं उनके पुराने वीडियो देखने के लिए भी इंटरनेट का पारा बढ़ाते रहते हैं।

हाई वोल्टेज ठुमकों से लोगों को कर रही मदहोश 

आजकल वायरल हो रहे पुराने वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि स्टेज पर सुनीता बेबी (haryanvi dancer) ऑरेंज कलर के सलवार सूट में सादगी की मिसाल पेश कर रही है। इसके साथ ही वो अपने सिर पर घुंघट ओढ़कर हरियाणवी गाने 'कागज कलम दवात' पर हाई वोल्टेज ठुमके लगाकर लोगों को मदहोश कर रही है। इस वीडियो में सुनीता बेबी का धमाकेदार डांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

वीडियो पर धड़ाधड़ आ रहे व्यूज

सुनीता बेबी के दिलकश अंदाज और धमाकेदार डांस वाले इस वीडियो (Dance Video) को 'ठुमका टीवी' नामक एक चैनल ने यूट्यूब पर जनवरी 2023 में रिलीज किया था। यह वीडियो लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया कि इस वीडियो पर अब तक 5,453,247 व्यूज आ चुके हैं और इनके बढ़ने का सिलसिला जारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now