My job alarm

Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी के कातिलाना ठुमकों के आगे सपना का डांस हुआ फेल

Muskan Baby Ka Dance : स्टेज डांस में जहां सपना चौधरी का डंका बजता है, वहीं मुस्कान बेबी के नाम की भी धूम मची हुई है। मुस्कान बेबी के नये और पुराने डांस वीडियो (muskan baby dance video) सोशल मीडिया पर धूम मचाते रहते हैँ। आजकल भी एक पुराना डांस वीडियो यूट्यूब पर सनसनी मचा रहा है। इस वीडियो में मुस्कान बेबी मशहूर बॉलीवुड गाने ‘सारे लडकों की कर दो शादी’ (sare ladkon ki kar do shaadi) पर दिलकश अंदाज के साथ बहुत ही गजब की डांस कर रही है। आइये वीडियो में देखते हैं सपना चौधरी को फेल करने वाली मुस्कान बेबी के ठुमकों का कमाल। 

 | 
Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी के कातिलाना ठुमकों के आगे सपना का डांस हुआ फेल

My job alarm- (Viral dance Video) स्टेज डांस में जहां हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने तहलका मचा रखा है, वहीं मुस्कान बेबी के डांस की भी धूम मची हुई है। मुस्कान बेबी के अनेक ऐसे डांस वीडियो हैं, जो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर बार-बार वायरल (haryanvi viral dance)  होते रहते हैँ। इन दिनों भी एक वीडियो यूट्यूब पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। 


इस वीडियो में मुस्कान बेबी गुरुग्राम के राठीवास जाट में आयोजित एक कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘सारे लडकों की कर दो शादी’ पर स्टेज तोड़ डांस (Muskan Baby ke gane) करती नजर आ रही है। कार्यक्रम में स्टेज पर मुस्कान बेबी के गजब के ठुमके देखकर दर्शक भी झूमते दिखाई दे रहे हैं। लोगों को मुस्कान बेबी की स्माइल और स्टाइल इतने ज्यादा पसंद आ रहे हैं कि लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।  इस डांस वीडियो में मुस्कान बेबी सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं।

दिलकश अंदाज से लोगों को बना रही कायल-


गोरी नागोरी, कोमल रंगीली, कोमल चौधरी, सुनीता बेबी, रचना तिवारी और आरसी उपाध्याय जैसी अनेक डांसर हैं, जो हरियाणवी और बॉलीवुड गानों पर स्टेज पर गजब के ठुमके लगाकर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) को टक्कर दे रही हैं। इनमें मुस्कान बेबी भी किसी मामले में पीछे नहीं है। मुस्कान बेबी स्टेज पर इतनी फुर्ती के साथ डांस करती है कि लोग उसके फुर्तीले ठुमकों को देखकर हैरान रह जाते हैं। इसके साथ-साथ उनकी दिलकश अदा भी लोगों को दीवाना बना देती है। इसीलिए लोग बार-बार मुस्कान बेबी के डांस (muskan baby stage dance) वीडियो देखते रहते हैं। 

गाने के बोल चला रहे लोगों के दिलों पर छुरी-

बता दें कि इस वीडियो के अनुसार मुस्कान बेबी गुरुग्राम के राठवास जाट गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में स्टेज पर हिंदी फिल्‍म 'दीवाना मुझ सा नहीं' के मशहूर गाने 'सारे लड़कों की कर दो शादी' पर (Muskan Baby viral video) परफॉर्म कर रही है। फिल्‍म में यह गाना माधुरी दीक्षि‍त पर फिल्‍माया गया था। इसे कविता कृष्‍णमूर्ति ने गाया है। इस गाने का संगीत और बोल लोगों के दिलों पर छुरी चला रहे हैं। इस वीडियो को यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। 

बूढ़ा ताऊ भी मुस्कान को देख हो गया बेकाबू-


इस डांस वीडियो में जहां मुस्‍कान अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से समां बांध रही हैं, वहीं डांस की शुरुआत में ही स्‍टेज के सामने नीचे एक बूढ़ा ताऊ भी बेकाबू हो रहा है। वह मुस्‍कान के इस बेहतरीन डांस (haryanvi dance video)को देखकर खुद भी नाचने लग जाते हैं। बिना थके-बिना रुके पूरे वीडियो में अपना डांस जारी रखते हैं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धूम मचा रखी है। अब हरियाणवी डांसिंग फील्ड में मुस्कान बेबी बड़ी सेलिब्रिटी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now