Haryanvi Dance Video : पायल चौधरी ने हवा कसूती सै पर दिखाए हसीन जलवे
Haryanvi Dance Video : डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के बाद एक और चौधरी आ गई है, नाम है पायल चौधरी । इस डांसर (Payal Chaudhary) ने आती ही तहलका मचा कर रख दिया है। सपना चौधरी की तरह ही डांस स्टेप्स और उन्हीं की तरह एक्सप्रेशन। पायल स्टेज शो (Stage Dance) में सपना चौधरी से कहीं कम नजर नहीं आती। पायल चौधरी का डांस (Dance Video) लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फिट शरीर और लचकती कमर लोगों को दीवाना बना रही है।

My job alarm (haryanvi dance video) : इन दिनों हर ओर हरियाणवी डांसर्स का जलवा है। आए दिन कोई ना कोई हसीना अपने बेजोड़ ठुमकों और कातिल डांस मूव्स (Dance Moves) से फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती नजर आती हैं। सपना चौधरी, गोरी नागोरी, सुनीता बेबी, आरसी उपाध्याय जैसी डांसर में एक नाम पायल चौधरी (Payal Chaudhary Dance) का भी है। जिन्होंने अपनी स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
पायल की कमरतोड़ परफॉर्मेंस वाले वीडियो (Dance Video) को यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसे अबतक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। लोगों ने दबाकर प्यार बरसाया है।
पायल ने उफ्फ क्या रात आइ है पर लगाए ठुमके
वायरल हो रहे इस वीडियो (Payal Chaudhary Video) में डांसर, गुलाबी और सफेद रंग का पटियाला सूट पहन 'उफ्फ क्या रात आइ है' पर हॉट लटके-झटके दिखाती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके एक्सप्रेशंस और कातिल डांस मूव्स (Payal Chaudhary Dance) देखते ही बनते हैं। इससे पहले भी पायल चौधरी का एक डांस वीडियो खूब वायरल हुआ था।
डांसर पायल चौधरी ने दो ढाई साल पहले ही स्टेज शो से कैरियर की शुरूआत की थी और बेहद कम समय में अच्छी खासी लोकप्रिता हासिल कर ली है। कई मौकों पर तो पायल सपना चौधरी (Sapna Choudhary) पर भारी पड़ती नजर आती है। स्टेज शो में पायल चौधरी की एनर्जी हाई रहती है। जिस कारण लोग उनके डांस के दीवाने हैं। पायल चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टीव रहती है।