Haryanvi Dance Video : स्टेज पर मुस्कान बेबी ने मारे पल्लू उठा-उठाकर ठुमके, इंटरनेट का पारा हुआ गर्म
Muskan baby dance : मुस्कान बेबी अपने डांस से पॉपुलर होती जा रही हैं। इनकी भरमा बॉडी और गजब के डांस मूव्ज हर किसी को दीवाने बना देते हैं। मुस्कान बेबी अपने नाम के अनुसार ही बेहद खूबसूरत डांसर हैं। जब ये किसी गाने पर अपने हेवी फिगर को लचकाती हैं तो बूढ़ों के भी दिल मचल जाते हैं। इनका एक गाने पर डांस वीडियो (Muskan baby dance video)इस समय कहर ढहा रहा है। लोग इसमें बार-बार मुस्कान बेबी के ठुमके देखते नजर आ रहे हैं।

My job alarm - (haryanvi song) किसी भी हरियाणवी गाने पर लाजवाब हुस्न की मल्लिका मुस्कान बेबी जब डांस मूव्ज दिखाती हैं तो लोग दिल थामने को मजबूर हो जाते हैं। इनकी बलखाती कमर और दिलकश अदाएं देखकर हर कोई दिल हार जाता है। मुस्कान बेबी का देसी अंदाज देखकर तो लोगों के दिल मचलने लगते हैं। आज मुस्कान बेबी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इनके नए व पुराने डांस वीडियो आपको खूब वायरल (Muskan baby viral dance) होते दिख जाएंगे। हरियाणवी गाने 'तेरी जोगन बनगी जोगी' पर मुस्कान के ठुमके इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहे हैं।
लचकते हेवी फिगर से नहीं हट रहीं फैंस की नजरें
रागनी गायन का प्रोग्राम हो या कोई डांस प्रोग्राम, मुस्कान बेबी (Muskan baby stage show) हर जगह समां बांध देती हैं। इनके स्वरों में कोमलता, चेहरे की सुंदरता, कोयल सी सुरीली आवाज और दिलकश डांस हर किसी को मोह लेते हैं। फिलहाल मुस्कान बेबी का हरियाणवी गाने 'तेरी जोगन बनगी जोगी' (teri jogan bangi jogi) पर डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने के बोल- तू लहरा ला दे ओए जोगी, मैं नाच के तन्नै दिखाऊं, लोगों के दिलों को छलनी कर रहे हैं। इस गाने पर मुस्कान बेबी (Muskan baby new dance video) की बलखाती कमर व लचकते हेवी फिगर से फैंस की नजरें हटाए नहीं हट रही हैं।
लोग बार-बार देख रहे डांस वीडियो
अलग-अलग हरियाणवी गानों पर आपने कई फिमेल डांसर्स को झूमते हुए देखा होगा, लेकिन मुस्कान बेबी के इस डांस के आप कायल हो जाएंगे। 'तेरी जोगन बनगी जोगी' गाने पर मुस्कान बेबी (Muskan baby stage dance) ने कभी सिर पर पल्लू करके तो कभी घूंघट करके ऐसे लटके-झटके दिखाए हैं कि लोग आहें भरने लगे हैं। इस गाने पर मुस्कान के डांस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं। मुस्कान बेबी घूंघट में डांस करती हुई बेहद हसीन लग रही हैं। यू ट्यूब पर इस गाने ने लाखों व्यूज बटोरे हैं, इसका सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। इस गाने पर मुस्कान का डांस (Muskan baby old dance video) फैंस को क्रेजी कर रहा है।