Haryanvi Dance Video : डांस फ्लोर पर कोमल रंगीली ने लचकाया पूरा बदन
Jamunya Rang Ki Bel Song : स्टेज डांस में अगर कोई सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) को टक्कर दे रही है तो वो कोमल रंगीली ही दे रही है। कोमल रंगीली जब स्टेज पर परफॉर्म करती है तो अपनी नशीली अदा और जोरदार ठुमकों से माहौल को रंगीन बना देती है। लोग भी कोमल रंगीली के नये डांस वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। आजकल भी एक डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोमल रंगीली लहंगा चोली में डीजे पर 'जामुन्या रंग की बेल'गाने पर बहुत ही गजब का डांस कर रही है।
My job alarm- (Haryanvi Dance Video) हरियाणवी क्ववीन सपना चौधरी को टक्कर देने में मशहूर डांसर कोमल रंगीली (Famous dancer Komal Rangili) कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। वो हर गाने पर गजब की परफॉर्मेंस देकर लाखों लोगों को अपना दीवाना बना रही है। कोमल रंगीली के डांस वीडियो देखने वाले लोग भी उनके फुर्तीले डांस और जोरदार ठुमकों को देखकर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary dance) को भी भूल जाते हैं।
आजकल यूट्यूब पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोमल रंगीली डीजे के फ्लोर पर जहां जोरदार ठुमके लगा रही है, वहीं लहंगा चोली में उसकी सुंदरता भी फैंस को बहुत पसंद आ रही है। इस वीडियो को जो भी कोई एक बार देख लेता है तो उसका मन बार-बार देखने के लिए व्याकुल हो जाता है। अगर आपने कोमल रंगीली का यह डांस (Komal Rangili Dance) नहीं देखा तो समझो कुछ भी नहीं देखा। इसलिए एक बार इस वीडियो को जरूर देखें।
कोमल रंगीली का फुर्तीला डांस देखकर फैंस भी हैरान
स्टेज डांस में कोमल रंगीली (Komal Rangili Dance Video) ने तहलका मचा रखा है। कोमल रंगीली की फुर्ती और धांसू ठुमकों के आगे सपना चौधरी जैसी बड़ी डांसर भी टिक नहीं पाती। आज कोमल रंगीली की फैन फॉलोइंग भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। इस वीडियो में कोमल रंगीली बहुत ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है। लोगों को जहां कोमल रंगीली का सुंदर चेहरा मनमोहक लगता है, वहीं उनकी लचकती कमर और जोरदार ठुमके भी दीवाना बना रहे हैं। इस वीडियो में भी कोमल रंगीली (Komal Rangili) के चेहरे के एक्सप्रेशन और बलखाते बदन के जोरदार ठुमके देखकर उसकी फुर्ती पर फैंस को हैरानी हो रही है। फैंस का कहना है कि आखिर इतनी फुर्ती के साथ कोई कैस डांस कर सकता है।
इंटरनेट का पारा बढ़ा रहा कोमल रंगीली का डांस
बता दें कि इस डांस वीडियो को तीन माह पहले 'Singer Sonam Gujari' चैनल ने यूट्यूब पर रिलीज किया था। इस वीडियो ने आजकल इंटरनेट का पारा बढ़ा रखा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा कि कोमल रंगीली डीजे के फ्लोर पर सोनम गुजरी के गाने 'Jamunya Rang Ki Bel' पर धुआंधार ठुमके लगाती नजर आ रही है। लोगों को कोमल रंगीली का यह डांस बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है और वो बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। अगर लोकप्रियता के लिहाज से देखें तो इस वीडियो (Dance Video) को अब तक 1 लाख 42 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।