Haryanvi Dance Video : बदली बदली लागे पर गोरी नागोरी ने काटा गदर, सपना को भूले लोग
Gori Nagori Haryanvi Dance Video : हरियाणवी डांसर्स में गोरी नागोरी की अलग पहचान बन चुकी है। अपने कमरतोड़ डांस व लुक को लेकर गोरी नागोरी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। इस फेमस डांसर ने कई बड़ी स्टार डांसर की भी छुट्टी कर दी है। गोरी नागोरी के ठुमकों को देखकर लोग सपना चौधरी को भी भूल गए हैं। एक हरियाणवी गाने में गोरी नागारी का गाना लगातार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग इस गाने में बार-बार गोरी नागोरी के ठुमकों को देख रहे हैं।
My job alarm (ब्यूरो)। आजकल हर कोई डांस वीडियो में हरियाणवी डांसर्स (Haryanvi Dance Video) के मूव्ज देखना चाहता है। हरियाणवी गानों पर कई डांसर्स अपने ठुमकों से स्टेज पर लोहा मनवा चुकी हैं। इनमें गोरी नागोरी (Gori Nagori Haryanvi Dance Video) सब पर भारी पड़ती हैं। इनके डांस और स्टेज शो को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो जाती है। सोशल मीडिया पर भी गोरी नागोरी के लटके झटकों को खूब पसंद किया जाता है। इस फेमस डांसर के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
डांस स्टेप्स व मूव्ज देखकर बेकाबू हो रहे लोग
हाल ही में हरियाणवी गाना Badli Badli Lage सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। इसमें गोरी नागोरी ने अपने ठुमकों से पूरा स्टेज हिलाकर रख दिया है। भीड़ उनके डांस स्टेप्स व मूव्ज देखकर बेकाबू हो रहे हैं। डांस (Gori Nagori ka Haryanvi Dance)के मामले में इस गाने में गोरी नागोरी ने सपना के नंबर भी काट दिए हैं। अपने हेवी फिगर को जिस अंदाज से गोरी हिलाती हैं, उसे देखकर दर्शक भी सीटी पे सीटी मारने लगते हैं।
इस गाने पर कई लोग डांस रील्स (Gori Nagori Video) बनाकर भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। अब इस गाने पर हरियाणा की शकीरा कही जाने वाली गोरी नागोरी भी जोरदार ठुमके लगाती दिखी हैं। उनका यह डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
गोरी के हेवी फिगर व कमर पर टिकी सबकी नजरें
Badli Badli Lage गाने को तरुण पांचाल और रुचिका ने गाया है। इसे बोल बंतू सिंगल ने लिखे हैं और शेखर खन्ना ने इस गाने को डायरेक्ट किया है। सपना चौधरी के बाद अब इस गाने पर गोरी नागोरी (Gori Nagori New Dance Video) भी लटके झटके मारती दिखी हैं।
गोरी नागारी के डांस (Gori Nagori Song) की खूबी यह है कि वे एक ही पल में अपनी कमर व पूरी फिगर को कई बार जगह-जगह से हिला देती हैं। इस वीडियो को 29 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। गोरी नागोरी को काफी लाइमलाइट इस गाने से मिल रही है।
बिग बॉस में भी प्रतिभा दिखा चुकी हैं गोरी नागोरी
गोरी नागोरी को टीवी शो 'बिग बॉस 17' में भी देखा गया था। इन्होंने ही साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाई थी। बता दें कि बहुत की कम लोग जानते होंगे कि गोरी नागोरी का असली नाम (Gori Nagori) तस्लीमा बानो है, लेकिन डांस के फील्ड में आने के बाद इन्होंने अपना नाम बदल लिया था।
बदली बदली लागै गाने पर पटियाला सलवार सूट पहनकर स्टेज पर डांस (Gori Nagori Songs and Dance) कर रही गोरी नागोरी दर्शकों का दिल लूट रही हैं। सपना को कड़ी टक्कर देने वाली गोरी नागोरी सोशल मीडिया पर भी छायी रहती हैं।