Haryanvi Dance : हरियाणा की इस डांसर ने लगाए फर्राटेदार ठुमके, सपना, गोरी, RC और सुनीता बेबी का डांस पड़ा फीका
kashish Choudhary Dance : जहां एक ओर हरियाणवी डांसिग इंडस्ट्री में सपना चौधरी, गोरी नागोरी जैसी कई फैमस कलाकरों के नाम का डंका बजता है। वहीं कई ऐसी डांसर भी है जो अपने डांस (kashish Choudhary viral dance) और अदाओं से इनको भी टक्कर देती है। इन्हीं में से एक कशिश चौधरी हैं। कशिश चौधरी के डांस को फैंस के बीच काफी पसंद किया जाता है। इनके डांस के दीवानगी बच्चों से लेकर बूढ़ों तक पर छाई हुई है।
My Job Alarm - (Haryanvi Song) हरियाणवी डांसिग इंडस्ट्री कई ऐसे नाम हैं जो उभरकर सामने आ रहे हैं। इन्हीं में से एक कशिश चौधरी हैं। कशिश चौधरी के डांस और अदाओं को फैंस काफी पसंद करते हैं। ये लोगों को अपनी नशीले अदाओं से दीवाना बना लेती है। इनके चाहने वाले कशिश चौधरी (kashish Choudhary ke dance video) के डांस की तुलना सपना चौधरी जैसी मशहूर डांसर से करते हैं। इनके फैंस का कहना है कि इनके डांस और ठुमके सपना चौधरी और गोरी को मुकाबले की टक्कर दे सकते हैं।
'तेरी नचाई नाचू सूं' पर लगाएं जोरदार ठुमके
कशिश चौधरी हरियाणा की मशहूर डांसर में से एक हैं। कशिश चौधरी (kashish Choudhary Haryanvi dance video) का हर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है। फैंस इनके डांस की जमकर तारीफ करते हैं। हाल ही में इनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में कशिश चौधरी 'तेरी नचाई नाचू सूं' (Teri Nachai Nachu Su Dance) गाने पर डांस कर रही है। वहीं ये अपनी खूबसूरत अदाओं से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही है।
सपना चौधरी को टक्कर दे रही है कशीश चौधरी
कशिश चौधरी के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं। फैंस इनकी दिलकश अदाओं और हैवी फीगर को देख मदहोश हो जाते हैं। वायरल हो रहे डांस वीडियो में कशीश चौधरी ने सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) के गाने तेरी नचाई नाचू सूं गाने पर गदर का डांस (Kashish Choudhary Stage Dance) किया है। डांस करते समय इन्होंने घूंघट कर कमर मटकाई है इनकी इस अदा ने फैंस को दीवाना बना लिया है। वहीं इनके ठुमकों की रफ्तार को देख फैंस को पलके झपकाने तक का मौका नहीं मिल रहा है।