Haryanvi Dance Show : रेड कलर का खिंचवा सूट पहन डॉली शर्मा ने मचाई धूम, भीड़ हार बैठी दिल
Dolly Sharma Viral Dance : हरियाणा में कई ऐसी डांसर हैं जो लोगों को अपनी हसीन अदाओं को जोरदार डांस से दीवाना बना लेती हैं। इन्हीं में से एक डॉली शर्मा भी हैं। डॉली शर्मा (Dolly Sharma ka dance) का कोई न कोई डांस वीडियो फैंस के बीच काफी पसंद किया जाता है। ये जब भी कोई डांस परर्फोमेंस देती हैं तो इन्हें देख फैंस मदहोश हो जाते हैं और जोश में आकर इन्हीं के साथ ठुमके लगाने लग जाते हैं।
My job alarm - (Haryanvi Dance): डॉली शर्मा हरियाणवी डांसिग इंडस्ट्री की कुछ मशहूर डांसर में शामिल हो चुकी हैं। फैंस इनके डांस वीडियो को काफी प्यार देते हैं। आए दिन इनका कोई न कोई डांस (Haryanvi Dance Video) वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इनके डांस को देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। इनकी एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं। वहीं जैसे ही इनका कोई डांस वीडियो आता है। फैंस उसे मिनटों में वायरल कर देते हैं। वहीं इनके लटके झटके फैंस को मदहोश करने के लिए काफी हैं।
'बहु रंगीली' पर किया गदर का डांस
हरियाणवी डांस को पसंद करने वालों के बीच डॉली शर्मा (Dolly Sharma Viral Dance) के डांस को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस इनके डांस की जमकर तारीफ करते हैं। अक्सर इनका कोई न कोई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता दिख जाता है। हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इन दिनों डॉली शर्मा का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में डॉली शर्मा 'बहु रंगीली' (Bahu rangili dance by Dolly Sharma) गाने पर काफी गदर का डांस कर रही हैं। फैंस इन्हें देख क्रेजी हो रहे हैं।
फैंस के बीच वायरल हो रही है डॉली शर्मा-
वायरल हो रहे डांस वीडियों (Dolly Sharma ke dance vidio) को फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस डॉली शर्मा की हसीन अदाओं की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वायरल हो रहे डांस वीडियो पर अभी तक हजारों व्यूज आ चुके हैं और इन व्यूज का सिलसिला भी लगातार बढ़ता चला जा रहा है। इनके डांस (Dolly Sharma Stage Dance) के बीच लग रहे ठुमके भी काबिल ए तारीफ है। इन्होंने अपने डांस के चलते लोगों को मदहोश किया हुआ है। लोग इनके डांस की तारीफ करते नहीं थकते हैं।