Haryanvi Dance : सपना के डांस ने मचाई धूम, सूट फिटिंग का काला पहन लगाए ताबड़तोड़ ठुमके
Sapna Chaudhary Dance New Video : सपना चौधरी का जब भी कोई नया डांस वीडियो आता है तो वो आते ही धूम मचा देता है। अभी हाल ही में भी एक नया वीडियो यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस वीडियो ने आते ही तहलका मचा दिया है। इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाना 'सूट फिटिंग का काला' पर मस्ती भरे अंदाज में ताबड़तोड़ ठुमके लगा रही है। आप भी वीडियो में देखिये सपना के ठुमकों का नजारा।
My job alarm- (Sapna Choudhary New Dance) : हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। उनका दिलकश अंदाज और मस्ती भरा डांस (Sapna Chaudhary Haryanvi Dance) हर किसी को दीवाना बना देता है। हरियाणवी स्टेज डांस को सपना ने पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया। सपना की कामयाबी से प्रेरित होकर ही आज गोरी नागोरी (Gori Nagori), कोमल रंगीली और आरसी उपाध्याय जैसी अनेक डांसर स्टेज पर डांस करके लोगों को दीवाना बना रही है।
सपना का जब भी कोई नया वीडियो आता है तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। हाल ही में यूट्यूब पर सपना का एक नया डांस वीडियो रिलीज किया गया है, जिसने आते ही यूट्यूब पर धुम्मा ठा दिया है। और लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाना 'सूट फिटिंग का काला' (Suit Fitting Ka Kala) पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है।
डांस के साथ-साथ सपना की खूबसूरती भी बेमिसाल
सपना चौधरी का डांस (Sapna Chaudhary Dance) जितना निराला है, वहीं उनकी खूबसूरती भी बेमिसाल है। सपना की मनमोहक मुस्कान , नागिन की तरह लचकती कमर और नैनों के मटकने इशारे फैंस के दिलों में आग लगा देते हैं। लोग उनके इसी अंदाज के कायल हो जाते हैं और उनके डांस वीडियो बार-बार देखते हैं। अगर आप भी सपना चौधरी के दीवाने हैं तो आपके लिए खुशी की खबर है कि सपना के इस नये वीडियो में आपको सपना चौधरी का मस्ती भरा डांस और उनके चेहरे के गजब के एक्सप्रेशन देखने को मिलेंगे।
गाने के बोल भी सपना पर सटीक बैठ रहे
बता दें कि सपना चौधरी इस नये वीडियो (New Dance Video) में बहुत ही खूब सूरत लग रही है। वो जब हरियाणवी गाने 'सूट फिटिंग का काला' गाने पर परफॉर्म करने के लिए सिर पर दुपट्टा ओढ़कर स्टेज पर आती है तो तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूंज उठता है। इस गाने (Haryanvi Song) के बोल- किस माटी में गढ़ी राम नै, कौन से कवि की रचना तू। मेरा सब कुछ ले लिया तनै रै मोर कसूता रै... सपना पर सटीक बैठते हैं। जब वो स्टेज पर दुपट्टा लहराकर डांस करती है तो फैंस के दिलों की धड़कन तेज हो जाती है।
सपना के साथ दर्शक भी लगे झूमने
जानकारी के लिए बता दें कि सपना के इस नये डांस वीडियो (Sapna Chaudhary New Dance Video) को बीते सितंबर माह में ही 'अमनदीप बेनीवाल क्रिएशन' नामक चैनल ने यूट्यूब पर शेयर किया है। इस वीडियो में सपना 'सूट फिटिंग का काला' गाने (Haryanvi Songs) पर नीले रंग के सूट में रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग एक बड़े स्टेज पर अपने हुस्न का जलवा लुटा रही है। सपना की चमक के आगे रोशनी भी फीकी लग रही है। सपना के डांस के साथ दर्शक भी झूम रहे हैं।