Haryanvi Dance : सपना ने मटक-मटक लगाए जोरदार ठुमके, लोगों का मचला दिल
sapna dance video : सपना चौधरी आज भी हरियाणा की शान है। लाखों लोग सपना चौधरी की दिलकश अदाओं और उनके जबरदस्त डांस पर मरते हैं। उनके डांस वीडियो इंटरनेट पर छाये रहते हैं। आजकल भी सपना का एक पुराना डांस वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणा के झज्जर जिले में आयोजित एक गौशाला उत्सव में स्टेज पर लाल सलवार और काले कुर्ते में हरियाणवी गाने (sapna choudhary ke gane) ‘चटक मटक’ पर उछल-उछलकर स्टेज तोड़ डांस करती नजर आ रही है।
My job alarm - (haryanvi dance video) हरियाणवी डांस का जहां कहीं भी जिक्र होता है, वहां सपना चौधरी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। क्योंकि सपना चौधरी ने ही हरियाणवी डांस को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाने का काम किया है। लाखों लोग केवल सपना चौधरी को ही देखना पसंद करते हैं। इन दिनों भी सपना चौधरी का एक डांस वीडियो (Sapna Choudhary dance video) यूट्यूब पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणा के झज्जर जिले में आयोजित गौशाला महोत्सव में स्टेज पर हरियाणवी (haryanvi famous songs) मशहूर गाने ‘चटक मटक’ (chatak matak) पर बहुत ही तेजी से उछल-उछलकर ताबड़तोड़ ठुमके लगाती नजर आ रही है। काफी पुराना होने के बाद आज भी फैंस इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।
फैंस बार-बार देख रहे सपना के डांस मूव्स
बता दें, कि झज्जर जिले के डीघल में श्रीकृष्ण गौशाला के प्रांगण में रागनी कार्यक्रम (ragani program) का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर बड़ा सा स्टेज लगाया गया था। हजारों की संख्या में दर्शक सपना चौधरी का (Sapna live dance) लाइव डांस देखने के लिए पहुंचे थे। जब सपना चौधरी ने स्टेज पर डांस करना शुरू किया तो दर्शकों की सीटियां और तालियां बजने लगी। लोगों को सपना का दिलकश अंदाज और गजब के डांस मूव्स (Sapna dance moves) इतने ज्यादा पसंद आए कि आज भी लोग इस डांस वीडियो को खूब देख रहे हैं। यूट्यूब पर भी इसके वीडियो को महज 1 साल में 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
गजब के ठुमकों से सपना ने बांधा समां
सपना चौधरी के गजब डांस मूव्स के इस वीडियो को यूट्यूब पर रिलीज किया था। लाल सलवार और काले कुर्ते में सपना ने स्टेज (Sapna stage dance) पर गजब के ठुमके लगाकर समां बांध दिया था। स्टेज पर सपना की गजब की फुर्ती और उछल-कूद देखकर फैंस मदहोश हो गए। वीडियो देखने वाले अनेक लोगों का कहना है कि सपना चौधरी इससे बेस्ट परफॉर्मेंस (Sapna best performance) पहले कभी नहीं देखी।