Haryanvi Dance : ठाडा भरतार पर सपना ने टाइट सूट पहन लगाए ठुमके, देख बूढ़ों में आया जोश
Sapna Chaudhary Haryanvi Dance : हरियाणा की डांसिंग स्टार सपना चौधरी जब भी स्टेज पर परफॉर्म करती है तो वो तहलका मचा देती है। लोग सपना का लाइव डांस (Sapna live dance) देखने के लिए दूर-दूर से पहुंच जाते हैं। इन दिनों एक वीडियो यूट्यूब पर खूब तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'ठाडा भरतार' (Thada Bhartar) गाने पर लाल रंग के सलवार सूट में धमाकेदार डांस करती दिखाई दे रही है। सपना के हाईवोल्टेज ठुमके (Sapna's high voltage dance) देखकर भीड़ में शामिल लोग भी सपना के साथ झूम रहे हैं। आइये वीडियो में देखते हैं सपना के हाईवोल्टेज ठुमकों का कमाल।
My job alarm- (Sapna Chaudhary Dance Video) : सपना चौधरी ने अनेक गानों पर ऐसी गजब की परफॉर्मेंस दी है कि लोग उनके वीडियो को बार-बार देखते रहते हैं। आजकल भी उनके डांस का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाने (haryanvi songs) 'ठाडा भरतार' पर लाल रंग के सलवार सूट में स्टेज पर दिलकश अंदाज में ऐसा गजब का डांस कर रही है, जिन्हें देखकर दर्शक भी बेकाबू हो रहे हैं और स्टेज के सामने सपना संग ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में दर्शकों को जहां सपना के नैनों के इशारे घायल कर रहे हैं, वहीं लाल रंग के सूट में सपना की सुंदरता भी उनके दिलों पर तीर चला रही है।
सपना का स्टाइल बना रहा लोगों को कायल
आप लोगों ने बेशक चाहे सपना के अनेक गाने (sapna chaudhary song) और डांस वीडियो देखे हो, लेकिन ऐसी बेहतरीन परफॉर्मेंस नहीं देखी होगी। इस वीडियो को चैनल ने यूट्यूब पर लगभग एक साल पहले शेयर किया था। हालांकि सपना चौधरी का यह कार्यक्रम एक साल से भी ज्यादा पुराना है। लेकिन इस गाने में सपना का स्टाइल और धमाकेदार डांस आज भी लोगों को कायल बना रहा है। लोगों को लाल सूट में सपना की सुंदरता और उनके जोरदार ठुमके आज भी वीडियो देखने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
लाल रंग के सूट में कर रही सपना मस्ती भरा डांस
वीडियो (Dance Video) में स्टेज पर लगे पोस्टर से पता चलता है कि यह कार्यक्रम हरियाणा के किसी गांव का है। सपना चौधरी यहां बेटी के जन्म पर आयोजित किसी कार्यक्रम में पहुंची थी। वीडियो में सपना चौधरी लाल रंग के सलवार सूट में बहुत ही मस्ती भरे अंदाज में स्टेज पर 'ठाडा भरतार' गाने पर डांस करती नजर आ रही है। सपना की गजब परफॉर्मेंस देखकर भीड़ में बच्चे भी डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
सपना की लाजवाब परफॉर्मेंस कर रही आकर्षित
'ठाडा भरतार' (Haryanvi Song) गाने को राजू पंजाबी (Raju Punjabi) और सुशीला ठक्कर ने अपनी मधुर आवाज दी है और गाने के बोल कुलदीप जांगड़ा ने लिखे हैं। वहीं इस गाने को वीआर ब्रोस ने संगीत से संवारा है। लोगों को इस गाने पर सपना की लाजवाब परफॉर्मेंस बहुत ही पसंद आ रही है। जिस वजह से एक साल के अंतराल में इस वीडियो को 10 मिलियन व्यूज यानी एक करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है।