Haryanvi Dance : रचना तिवारी ने स्टेज पर कुर्ती में डाला पानी, मस्त अदा देख लोग ने की नोटों की बारिश
Rachna Tiwari Viral Dance Video : हरियाणवी रागिनी कार्यक्रम में बेहतरीन डांस से जहां सपना चौधरी ने दबदबा बना रखा है, वहीं और भी कई डांसर हैं, जिनको लाखों लोग पसंद करते हैं । इन डांसरों में रचना तिवारी भी शामिल है। रचना तिवारी के डांस (Rachna Tiwari's dance) का एक वीडियो आजकल यूट्यूब पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रचना तिवारी हरियाणवी गाने 'नई सी बोतल' (Nayi Si Botal) पर नशे में झूमती नजर आ रही है। भीड़ में शामिल लोग भी नशीली अदा देखकर रचना पर नोटों की बारिश कर रहे हैं। आइये वीडियो में देखते हैं नशीली अदाओं के साथ रचना तिवारी के जोरदार ठुमकों का कमाल।
My job alarm- (Rachna Tiwari Haryanvi Dance) आज लोगों ने हरियाणवी रागिनी कार्यक्रम में सपना चौधरी, गोरी नागोरी, कोमल रंगीली का डांस तो जरूर देखा होगा। लेकिन शायद रचना तिवारी का डांस नहीं देखा होगा। रचना तिवारी का दिलकश अंदाज (Rachna Tiwari) हर किसी को दीवाना बना देता है। रचना जब भी स्टेज पर परफॉर्म करती है तो अपनी नशीली अदाओं से लोगों को मदहोश कर देती है।
आजकल भी रचना तिवारी का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर खूब तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में रचना तिवारी मशहूर हरियाणवी (Haryanvi songs) गाने 'नई सी बोतल' (Nayi Si Botal) पर बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ लोगों पर अपने जोरदार ठुमकों का नशा चढ़ा रही है। स्टेज के सामने भीड़ में शामिल बुजुर्ग लोग भी रचना पर नोटों की बारिश कर रहे हैं।
बुजुर्गों को भी मदहोश कर रहे रचना के डांस मूव्स
रचना तिवारी अपने हॉट डांस मूव्स (Rachna Tiwari Hot Dance Video) से जवानों के साथ-साथ बूढ़ों को भी मदहोश करती जा रही है। लोग उनके जहां नये वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं वहीं उनके पुराने वीडियो (rachna tiwari old video) भी बार-बार देखते हैं। इस वीडियो में भी लोगों में रचना के ठुमकों का नशा साफ देखा जा सकता है। हालांकि 'नई सी बोतल' गाने के इस वीडियो में गाने का टाइटल 'दिल के खोलेगी' (Dil Ke Kholegi) दिया गया है।
चोली में जब उड़ेली बोतल तो बजने लगी सीटी
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि परफॉर्मेंस के दौरान जहां गजब के ठुमके (Dance Video) लगाकर लोगों को इंप्रेस कर रही है, वहीं जब उन्होंने चोली में बोतल उड़ेली तो भीड़ में आए लोग सीटी बजाने लगे। रचना का यह दिलकश अंदाज देखकर बुजुर्ग लोगों का भी दिल मचल गया और वो रचना पर नोटों की बारिश करने लगे। रचना का यह वीडियो रिलीज होने के इतने दिन बाद भी फैंस को खूब लुभा रहा है और वो इसे बार-बार देख रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 2.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं यानी इस वीडियो को 2,343,000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।