Haryanvi Dance : बोतल पीकर टल्ली होकर नाची रचना तिवारी, भीगे सूट में लचकाई कमर
Rachna Tiwari Haryanvi Dance : रचना तिवारी अपने जबरदस्त डांस के कारण चर्चा में बनी हुई है। रचना तिवारी का स्टेज पर टल्ली होकर नाचने का वीडियो तलहका मचा रहा है। रचना तिवारी स्टैज शो में अपने डांस (Rachna Tiwari Stage Dance) से लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा देती हैं। जैसी ही रचना की स्टेज पर एंट्री होती है तो भीड़ बेकाबू हो जाती है। रचना तिवारी के डांस मूव्स सीधे लोगों के दिलों पर लगते हैं।
My job alarm (ब्यूरो) : रचना तिवारी (Rachna Tiwari) के वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर तहलका मचाते रहते हैं। डांसर के डांस के इतने दीवाने हैं कि उनका कोई भी वीडियो आते ही उसे कुछ ही मिनटों में हिट करा देते हैं।
ऐसे में एक बार फिर रचना तिवारी का एक डांस वीडियो (Rachna Tiwari Dance Video) जबरदस्त वायरल हो रहा है। रचना तिवारी के चाहने वालों में हर उम्र के लोग है. लड़के हो या लड़कियां आज सभी रचना तिवारी के दीवाने हैं।
नई सी बोतल ला पर झूमकर नाची रचना तिवारी
डांसर रचना (Rachna Tiwari) के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाते हैं। इन दिनों रचना तिवारी का एक गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है। ‘नई सी बोतल ला’ गाने पर सपना का डांस लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
इस गाने में रचना तिवारी का हमेशा की तरह देसी अंदाज नजर आ रहा है। वीडियो में रचना तिवारी पानी की बोतल लिए हुए है और अपने शरीर पर बार बार डाल रही है। भीगी कपड़ों में रचना के ये डांस (Haryanvi Dance) लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
रचना तिवारी के डांस पर लट्टू हो जाते हैं लोग
हरियाणवी गाने पर परफॉर्म (dance perform) करके लाइमलाइट में आईं रचना तिवारी के इस डांस को लाखों लोगों ने तब देखा था, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थीं। इसके बाद रचना की लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ।
रचना तिवारी के डांस का लोगों में इतना क्रेज है कि दूर दूर से उनका लाइव शो देखने पहुंचते है। रचना तिवारी के डांस मूव्स (Dance Moves) लोगों को खूब पसंद आते हैं। साथ ही उनकी हॉटनेस के चलते लोग उनके खूब दीवाने हैं। रचना तिवारी आज के समय में सबसे अधिक स्टेज शो कर रही हैं। वहीं कई डांसर के पास काम तक नहीं है और रचना का क्रेज gj दिन बढ़ रहा है और इनके स्टेज शो की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है।