Haryanvi Dance : मोनिका चौधरी के ठुमके देख बूढ़े खो बैठे होश
Monika Chaudhary Dance : हरियाणा में डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (sapna chaudhary dance)की तरह ही मोनिका चौधरी भी खूब जलवा बिखेरती हैं। कई हरियाणवी गानों पर धाकड़ परफोर्मेंस दे चुकी मोनिका चौधरी अपने डांस के कारण सुर्खियों में हैं। इस समय इनका एक हरियाणवी गाने पर डांस जमकर वायरल (viral dance video) हो रहा है। इसे देखकर बूढ़े भी जोश में आ गए हैं। लोगों की नजरें मोनिका के ठुमकों पर ठहर गई हैं।
My job alarm - (Haryanvi Song) मोनिक चौधरी का नाम सुनते ही दिलों के तार बज उठते हैं। इनके डांस की पब्लिक खूब दीवानी है। मोनिका चौधरी किसी भी गाने (haryanvi dance video) पर अपना फिगर मटकाती हैं तो लोगों की नजरें उनके डांस मूव्ज पर ठहर जाती हैं। जबरदस्त ठुमके लगाकर मोनिक चौधरी स्टेज तक हिला डालती हैं। इनके डांस स्टेप्स व अदाएं देखकर बूढ़ों में भी जोश आ जाता है। हरियाणवी के फेमस गाने 'ठेके आली गली' में मोनिका चौधरी का कुछ ऐसा ही अंदाज देखने को मिल रहा है।
गाने के बोल कर रहे लोगों को क्रेजी
इस गाने के बोल 'किस्मत ने उड़ाया मजाक यारों मेरे प्यार का... ठेके आली गली मेरे घर मेरे यार का...' लोगों को क्रेजी कर रहे हैं। कई बड़ी-बड़ी स्टार डांसर इस गाने (Theke aali gali song)पर परफोरम कर चुकी हैं, लेकिन मोनिक चौधरी ने जो डांस मूव्ज दिखाए हैं, वे कहीं देखने को नहीं मिलेंगे। यह डांस वीडियो इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा है। लोग बार-बार इस वीडियो को देखने पर मजबूर हो रहे हैं। फैंस मोनिका चौधरी की खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे हैं।
मोनिका चौधरी का यह अंदार कर रहा कायल
सलवार सूट पहनकर देसी अंदाज में इस गाने पर डांस कर रहीं मोनिका चौधरी बेहद हसीन लग रही हैं। मोनिका चौधरी कई रागनी कार्यक्रमों में भी अपनी दमदार प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। 'ठेके आली गली' गाने पर मोनिका चौधरी स्टेज से नशीली अदाएं दिखाते हुए समां बांध रही हैं। उनके डांस (monika chaudhary viral dance)को देखकर बूढ़ों में भी जोश भर आया है। यू ट्यूब पर इस गाने को कई बार देखा जा चुका है। हाथ में पानी से भरी के बोतल लेकर वे डांस कर रही हैं। बीच-बीच में वे पानी को अपने ऊपर डाल रही हैं, जिससे वे पूरी तरह ऊपर से नीचे तक भीग गई हैं। उनका यह अंदाज फैंस के दिलों में आग लगा रहा है।