Haryanvi Dance : मन्नै सुणा तूं बैली हो गया पर RC उपाध्याय ने ताऊ संग लगाए जोरदार ठुमके
Haryanvi Dance Video : हरियाणवी डांसर्स ने हरियाणवी गानों पर ही नहीं रागनियों पर भी जमकर ठुमके लगाए हैं। हर हरियाणवी डांसर अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती है। आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay Dance Video)भी उनमें से एक हैं। कई स्टेज शो में कमर तोड़ डांस कर चुकी आरसी उपाध्याय रागनियों पर भी डांस का जलवा बिखेरती रहती हैं। इनका एक रागनी कंपीटिशन स्टेज शो वाला वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है। इनके ठुमकों को देखकर बूढ़े भी जोश में आ गए और एक ताऊ तो उस रागनी पर ही ठुमके दिखाने लगा।
My job alarm (ब्यूरो)। हरियाणवी गानों पर जमकर ठुमके लगाने वाली फेमस डांसर आरसी उपाध्याय जब भी स्टेज पर आती हैं तो भीड़ बेकाबू हो जाती है। इनके डांस के मूव्ज (RC Upadhyay New Dance Video) हर किसी को दीवाना बना देते हैं। एक रागिनी कंपीटिशन में उनके डांस को देखकर बूढ़े भी स्टेज पर चढ़ने के लिए उतावले होते दिख रहे हैं। एक ताऊ तो इसमें सफल भी हो गया और स्टेज (RC Upadhyay Stage Dance) पर चढ़कर साथ नाचना शुरू कर दिया।
बलखाती कमर और फिगर को देखकर लोग मारने लगे सीटी
आरसी उपाध्याय का अपना अलग ही अंदाज है। बेशक लोग सपना चौधरी और गोरी नागोरी के डांस (RC Upadhyay Haryanvi Dance) को भी बहुत पसंद करते हैं लेकिन आरसी के ठुमके (RC Upadhyay Viral Dance Video) म्यूजिक की ताल से जिस तरह से मेल खाते हैं, वो अंदाज किसी और में नहीं मिलता। सोशल मीडिया पर भी आरसी उपाध्याय की लंबी फैन फॉलोइंग है। इसी कारण मिन्टों में इनके डांस वीडियो वायरल हो जाते हैं। वह स्टेज पर एक अलग ही फुर्ती से डांस करती हैं। इनकी बलखाती कमर और फिगर को लोग देखते रह जाते हैं। दर्शक जोर जोर से सीटी मारने लगते हैं। ऐसे में आरसी भी ठुमकों की बरसात कर देती हैं।
मन्नै सुणा तूं बैली हो गया पर आरसी ने मारे जोरदार ठुमके
यूट्यूब पर RC उपाध्याय के कई ऐसे वीडियोज हैं, जिनमें उनके डांस को देखकर फैंस बेताब हो जाते हैं। ये डांस वीडियो फैंस के बीच वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो (Viral Haryanvi Dance Video) में आरसी उपाध्याय 'मन्नै सुणा तूं बैली हो गया' गाने पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही हैं। उनका डांस देखकर एक बूढ़े ताऊ से रुका नहीं गया और जो स्टेज पर आरसी के साथ अपने खास अंदाज में ठुमके मारने लगे। यह सारा नजारा वीडियो में की कैद हो गया है।
आरसी उपाध्याय के ठुमकों को देखने के लिए फैंस रहते हैं बेताब
यह वीडियो भले ही कई माह पहले यूट्यूब पर आया हो लेकिन इसका क्रेज आज भी बना हुआ है। आरसी उपाध्याय के नए डांस वीडियो के आने का लोग इंतजार करते रहते हैं। इनके ठुमकों को देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं। इस वीडियो से जाहिर हो रहा है कि आरसी उपाध्याय (Haryanvi Dance Video) हरियाणा के महेंद्रगढ़ में नए साल के अवसर पर रागिनी कार्यक्रम में पहुंची थीं। सिंगर पवन पिलानिया, रामेहर महला और कुलबीर दनोदा के बेहद सुपरहिट गाने 'मन्ने सुना तू बैली हो गया' पर आरसी ने गजब का समां बांधा है।
एक-एक ठुमके पर बरस रहे 5-5 सौ के नोट
स्टेज पर आरसी उपाध्याय जैसे ही अपने डांस मूव्ज दिखाना शुरू करती हैं तो लोग मदहोश हो जाते हैं। वे आरसी के ठुमकों पर भीड़ से निकलकर नोट बरसाने लगते हैं। इस वीडियो में भी एक ऐसा ही नजारा सामने आता है कि मंच पर बैठे एक बूढ़े ताऊ अपनी जगह से उठते हैं और डांस (RC Upadhyay Dance Video) करने लगते हैं। इस डांस वीडियो को अब तक 6.2 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। फिर भी इस गाने व डांस के प्रति लोगों का क्रेज बना हुआ है।