Haryanvi Dance : दिलबर दिलबर पर कोमल ने दिखाया हुस्न का जलवा, टकटकी लगाकर देखते रहे लोग
Komal Rangili stage dance video :हरियाणवी और बॉलीवुड के हिंदी गानों पर अपने डांस का जलवा दिखाने वाली कोमल रंगीली का जलवा अब चारों ओर है। ये अपने फुर्तीले डांस के लिए जानी जाती हैं। इनके डांस मूव्ज युवाओं को ही नहीं, बूढ़ों को भी जोश से भर देते हैं। स्टार स्टेज डांसर कोमल रंगीली अपनी अदाओं से हर किसी को दीवाना बना देती हैं। इनका 'दिलबर-दिलबर' बॉलीवुड गाने पर डांस खूब वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो में कोमल के ठुमकों को देखकर हर कोई मदहोश हो रहा है।

My job alarm - (Haryanvi Hit Song) हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में कई पॉपुलर फिमेल डांसर्स हैं, जो अपने डांस मूव्ज से लोगों के दिलों पर छाई हुई हैं। हरियाणवी स्टेज डांसर्स में बेशक सपना चौधरी फेमस हैं, लेकिन कोमल चौधरी भी उनसे पीछे नहीं हैं। कोमल चौधरी की सबसे बड़ी खूबी ये भी है कि ये हरियाणवी गानों के अलावा बॉलीवुड हिंदी गानों पर भी खूबसूरत डांस (Komal Rangili dance video)करती हैं। इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 'दिलबर-दिलबर' गाने में बखूबी देखी जा सकती है। इस गाने में कोमल चौधरी के डांस मूव्ज (Komal Rangili viral dance) को देखकर फैंस आहें भरने पर मजबूर हो रहे हैं।
डांस मूव्ज देखकर उड़ी फैंस की नींद
बॉलीवुड गाने 'दिलबर दिलबर' (Dilbar Dilbar song) पर डांस करते हुए कोमल रंगीली अपने फेस एक्सप्रेशन भी शो कर रही हैं। इनके डांस स्टेप लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा रहे हैं। गाने के संगीत और बोल के साथ कोमल के डांस मूव्ज (Komal Rangili dance video) का कंबीनेशन देखने लायक है। सोशल मीडिया पर यह डांस वीडियो जमकर अपना जादू बिखेर रहा है। इस डांस वीडियो को यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है, फिर भी क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। कोमल चौधरी के इस गाने पर डांस मूव्ज देखकर फैंस की नींद उड़ गई है।
लोगों पर छा रही कोमल रंगीली के डांस की खुमारी
हरियाणवी स्टेज डांसिंग क्वीन कही जाने वाली कोमल रंगीली (Komal Rangili ka Hot Dance) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। आए दिन उनका कोई न कोई डांस वीडियो वायरल होता ही रहता है। इस डांस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग कोमल के डांस मूव्ज की खूब तारीफ कर रहे हैं। बार देखने के बावजूद इस गाने पर किए गए कोमल रंगीली के डांस की खुमारी फैंस पर और ज्यादा छाती जा रही है।