Haryanvi Dance : कोमल रंगीली ने स्टेज पर मारे भारी ठुमके, मटकती कमर देख लोग हुए बेकाबू
Komal Rangili Stage Dance : हरियाणवी डांस में कोमल रंगीली का दबदबा सबसे अलग है। ये जब भी स्टेज पर एंट्री करती हैं तो सीटी पे सीटी बजने लगती हैं। भीड़ इनके ठुमकों को देखने के लिए बेकाबू हो जाती है। एक हरियाणवी गाने में कोमल रंगीली ऐसे ठुमके लगा रही हैं कि लोग उनके डांस (Komal Rangili Haryanvi Dance Video) को देखकर खुद रोक नहीं पाए। स्टेज के पास जाकर दर्शक भी ठुमके लगाने लगे। कोमल रंगीली का यह स्टेज डांस खूब वायरल हो रहा है।
My Job alarm (ब्यूरो)। कोमल रंगीली (Komal Rangili) जब अपने हेवी फिगर को स्टेज पर मटकाती हैं तो देखने वाले पानी-पानी हो जाते हैं। अपने बदन को हाई स्पीड से लचकाने का हुनर कोमल रंगीली में ही है। हरियाणवी गानों पर कोमल रंगीली का डांस मिनटों में वायरल हो जाता है। इनके ठुमकों (Komal Rangili Dance Video) को देखकर लोग सपना चौधरी को भी भूल जाते हैं। इस डांस वीडियो में कोमल के लटके झटके देखकर आप भी खुद को रोक नहीं पाएंगे।
हसीन अदाओं का जलवा दिखा रहीं कोमल रंगीली
हरियाणवी गाने 'मर मर गई' पर कोमल रंगीली का यह डांस वीडियो जमकर वायरल (Komal Rangili New Dance Video) हो रहा है। इस गाने पर रंगीली ने ऐसा गजब का डांस किया कि दर्शक स्टेज पर चढ़ने के लिए बेताब हो गए। कोमल अपने ठुमकों पर पूरा स्टेज हिला देती हैं। इनके डांस मूव्ज (Komal Rangili Dance) हर किसी को बेहाल कर देते हैं। इस डांस वीडियो में कोमल अपनी हसीन अदाओं का जलवा दिखाती भी नजर आ रही हैं। फैंस इनकी वीडियो पर भी कमेंट्स करने में पीछे नहीं रहते।
स्टेज पर डांस कर चला रही हैं लोगों के दिलों पर छुरी
इस डांस वीडियो (Komal Rangili) में कोमल रंगीली महेन्द्रगढ़ के एक गांव में स्टेज पर कमरतोड़ ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। जहां कार्यक्रम में भारी भीड़ को काबू करना मुश्किल हो रहा है। कोमल स्टेज पर अपने डांस से दर्शकों के दिलों पर छुरी चला रही हैं। इस हरियाणवी गाने 'मर मर गई' पर कोमल रंगीली के ठुमके देख लोग सीटी पे सीटी बजा रहे हैं।
फिगर को हेवी स्पीड से हिलाकर कर देती हैं पानी-पानी
कोमल का डांस देखकर लोगों की नजरें उनके ठुमकों (Haryanvi Dance Komal Rangili) पर ठहर गई हैं। हर डांस मूव्ज दर्शकों को घायल कर रहा है। स्टेज परफॉर्मेंस में कोमल रंगीली (Komal Rangili Dance Video) का कोई जवाब नहीं है। कोमल के स्टेप्स व मूव्ज देखने लायक होते हैं। अपने फिगर को वे हेवी स्पीड से हिलाती हैं। ऐसा कर वे बड़ी-बड़ी हरियाणवी डांसर्स (Haryanvi Dancers) का नाम भी भुला देती हैं तथा दर्शकों को पानी-पानी कर देती हैं।