Haryanvi Dance : फरार्टेदार ठुमकों से हरियाणवी डांसर ने तोड़ी स्टेज, उछल उछल कर हिलाई कमर
My job alarm (ब्यूरो) : हरियाणवी डांसर आर.सी उपाध्याय (RC Upadhyay) आए दिन अपने डांस मूव्स के चलते लोगों के दिलों पर राज करती दिखाई देती हैं। RC Upadhyay जब भी स्टेज पर आती हैं, तब-तब वो अपनी कातिल मूव्स (RC Upadhyay Dance Moves) और लटकों-झटकों से लोगों का दिल धड़का देती हैं। लेकिन इसी बीच अब आर.सी का एक डांस वीडियो तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। इसे लोग खूब पसंद कर रहे है।
RC Upadhyay के वीडियो में आप देख सकते है कि, आर.सी उपाध्याय जिस गाने पर डांस (RC Upadhyay Dance) कर रही है कि उस गाने का नाम काकी है। आर.सी उपाध्याय लाइट कलर का सूट पहनकर धमाकेदार Dance कर रही हैं जिसपर लोग जमकर पैसे उड़ा रहे हैं। हालांकि सबकी निगाहें डांसर पर ही टीकी हुई हैं ।
आर.सी उपाध्याय ने लचकाया अंग अंग
आर.सी उपाध्याय का ये वीडियो अब खूब ट्रेंड कर रहा है। वहीं फैंस को आर सी ये अंदाज भी खूब पसंद आ रहा है। ऐसा पहली दफा नहीं है जब उनके गाने इंटरनेट पर छा रहे हैं दरअसल आर.सी उपाध्याय आज हरियाणा की बड़ी डांसर (Haryanvi Dancer) है जिनकी एक झलक का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता हैं। वीडियो आती ही लोग उस पर टूट पड़ते हैं।
आरसी उपाध्याय ने अपने कैरियर की शुरूआत सपना चौधरी के साथ ही की थी लेकिन इस डांसर को सपना इतनी सफलता नहीं मिली। दूसरी ओर स्टेज परफोर्मेंस के मामले में ये डांसर सपना चौधरी से कम नहीं है। स्टेज पर आरसी उपाध्याय की एनर्जी देखने वाली होती है। आरसी के स्टेज शो के दौरान खचाखच भीड़ रहती है, लोग दूर दूर से डांस देखने पहुंचते है।