Gori Nagori Ka Dance : मोरनी गाने पर गोरी नागोरी ने मचाया धमाल, खूब वायरल हो रहा वीडियो
Haryanvi Dance : राजस्थान के नागौर में जन्मी शकीरा यानी गोरी नागोरी के डांस की आज पूरे देश में धूम मची हुई है। वो अपने फुर्तीले डांस स्टेप्स और चेहरे के मनमोहक एक्सप्रेशन से सपना चौधरी को भी पूरी टक्कर दे रही है। आजकल यूट्यूब पर एक वीडियो बहुत तेजी से (Gori Nagori Viral Dance Video) वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी ने मशहूर (haryanvi hit song) हरियाणवी गाने 'मोरनी' (Morni) पर बिजली जैसी फुर्ती के साथ गजब का डांस करती नजर आ रही है। आइये वीडियो में देखते हैं गोरी नागोरी के लचकते बदन का कमाल।
My job alarm- (Famous dance of Gori Nagori) हरियाणवी डांस में अब सपना चौधरी की राह मुश्किल हो गई है। क्योंकि मशहूर डांसर गोरी नागोरी हर डांस में सपना चौधरी को पूरी टक्कर दे रही है। गोरी नागोरी को लोग इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं कि आज उनकी फैन फॉलोइंग (Gori Nagori's fan following) किसी सुपर स्टार से कम नहीं है। गोरी नागोरी का हर डांस लोगों को दीवाना बनाने का काम करता है। लोग गोरी नागोरी के फुर्तीले डांस और जोरदार लटके-झटके (Gori Nagori ka dhansu dance) देखकर सपना चौधरी को भी भूल जाते हैं।
फैंस गोरी नागोरी के नये वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। हालांकि गोरी नागोरी के नये वीडियो के साथ-साथ कई पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर बार-बार वायरल होते रहते हैं। आजकल भी एक वीडियो यूट्यूब पर खूब तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी हरियाणवी (haryanvi songs) गाने 'मोरनी' (Morni) पर बहुत ही मस्ती भरे अंदाज में थिरक रही है। इस डांस वीडियो को देखकर हर आदमी गदगद हो जाता है।
स्टेज पर गोरी नागोरी की फुर्ती देखकर दर्शक भी हैरान-
राजस्थान में शकीरा व हरियाणा में गोरी नागोरी के नाम से मशहूर इस डांसर ने स्टेज डांस में तहलका मचा रखा है। गोरी नागोरी का लाइव स्टेज डांस (Gori Nagori's live stage dance) देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच जाते हैं और भारी संख्या में भीड़ जमा हो जाती है। इस वीडियो में भी स्टेज के सामने दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद है। यह कार्यक्रम में राजस्थान के किसी गांव में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में स्टेज पर गोरी नागोरी की फुर्ती (Gori Nagori ki phurti) देखकर दर्शक हैरान हैं कि आखिर इतनी तेजी से पूरा बदन मटकाकर कोई कैसे डांस कर सकता है।
गोरी नागोरी के देख बजने लगी सीटी-
इस डांस वीडियो को एक साल पहले यानी अक्टूबर 2023 में 'टी सीरीज हरियाणवी' (T Series Haryanvi) चैनल ने यूट्यूब पर रिलीज किया था। गोरी नागोरी सलवार सूट में सिर पर दुपट्टा ओढ़कर चमकीली रोशनी के बीच जब स्टेज पर एंट्री करती है तो लोग सीटी बजाना शुरू कर देते हैं। उसके बाद जब वह 'मोरनी' गाने पर डांस शुरू करती है तो उसका दिलकश अंदाज (Gori Nagori's charming style) और बिजली जैसी फुर्ती के साथ जोरदार ठुमके देखकर दर्शक हैरान रह जाते हैं। डांस देखकर अनेक लोग कह रहे हैं कि ऐसा डांस पहले कभी नहीं देखा। अगर आपने भी यह डांस नहीं देखा तो एक बार जरूर देखें।
सलमान खान भी रह गए दंग-
गोरी नागोरी के डांस मूव्स सबको हैरान कर देते हैं। उसकी फुर्ती के आगे सपना चौधरी जैसी मशहूर डांसर भी टिक नहीं पाती। गोरी नागोरी ने स्टेज डांस से जहां अपना नाम चमकाया, वहीं मशहूर टीवी शो बिग बॉस (famous tv show bigg boss) में भाग लेकर सलमान खान को भी अपना फैन बना लिया।
बिग बॉस में सलमान खान जब गोरी नागोरी के साथ (Amazing dance with Salman Khan) डांस करने लगा तो वो भी गोरी नागोरी की फुर्ती को देखकर हैरान रह गया। बता दें कि 'मोरनी' गाने को मनीषा शर्मा ने अपनी मधुर आवाज में गाया है और गीत के बोल प्रह्लाद फागना ने लिखे हैं। इस गाने के बोल हर किसी को दीवाना बना रहे हैं।