Haryanvi Dance : डॉली शर्मा ने स्टेज पर कुर्ती में डाला ठंडा पानी, भीगे सूट में किया मदमस्त डांस
Dolly Sharma Dance Video : डॉली शर्मा हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में ऐसा नाम है जो हर गाने पर यूनिक स्टाइल के साथ नया अंदाज पेश करती हैं। इनके डांस मूव्ज को लोग देखते ही रह जाते हैं। इनके हेवी फिगर को मटकता देखकर फैंस होश खो बैठते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक हरियाणवी गाने पर इनके डांस वीडियो (Dolly Sharma new Dance Video) में भी कुछ ऐसा ही अंदाज देखने को मिल रहा है। डॉली शर्मा अपनी कुर्ती में ठंडा पानी डालकर खुद को भिगो रही हैं और जोरदार ठुमके भी लगा रही हैं। इस गाने ने लोगों को क्रेजी कर डाला है।
My job alarm - (haryanvi song) जब भी डॉली शर्मा स्टेज पर अपने डांस मूव्ज दिखाने के लिए एंट्री करती हैं तो लोग पहले ही क्रेजी हो जाते हैं। इनका हर डांस स्टेप कोई मिस ही नहीं करना चाहता। गजब की खूबसूरती और उस पर हिचकोले खाती इनकी पतली कमर हर किसी को मदहोश कर देती है। हरियाणवी गानों पर इनके डांस (Dolly Sharma stage Dance)का कोई जवाब ही नहीं है। ये बेहद कमसिन अदाओं के साथ लोगों को दीवाना बना देती हैं। इनके फेस एक्सप्रेशन तो इतने गजब के हैं कि लोग भूल ही नहीं पाते।
क्यूटनेस में देती हैं कई एक्ट्रेस को मात
इस समय वायरल हो रहे वीडियो में डॉली ने 'दारू बोलेगी' गाने पर ठुमके लगाए हैं। इनका अंदाज देखकर हर कोई पानी-पानी हो रहा है। डॉली शर्मा स्टेज पर ही खुद की कुर्ती में पानी डालते हुए डांस (haryanvi dance video) भी कर रही हैं। उनका यह अंदाज फैंस के दिलों में आग लगा रहा है। डॉली शर्मा ने बहुत कम समय में हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में बड़ी पहचान बना ली है। इनकी खूबसूरती भी लाजवाब है। क्यूटनेस में तो ये कई एक्ट्रेस को भी मात देती हैं। हरियाणवी इंडस्ट्री आज के समय में डॉली किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लोग इनके डांस की तुलना सपना चौधरी के डांस (sapna chaudhary dance video) से करने लगे हैं।
डांसिंग अदाओं पर फैंस हुए फिदा
डॉली शर्मा के इस डांस वीडियो को देखकर फैंस इनकी डांसिंग अदाओं पर फिदा हो रहे हैं। लोग इनके नए डांस वीडियो का अब बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। डॉली की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं। 'दारू बोलेगी' गाने (daru baolegi song)पर डॉली के डांस को देखकर आप भी फिदा हुए बिना नहीं रह सकेंगे। इस गाने को यू ट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं। डॉली के डांस मूव्ज के साथ-साथ इनका अनोखा स्टाइल व अंदाज देखकर बूढ़े भी होश खो बैठते हैं। अब डॉली सोशल मीडिया पर भी अपनी खूबसूरती व डांस (haryanvi old dance video) को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं।