My job alarm

Haryanvi Dance : 5 फुट 6 इंच की गोरी रानी ने स्टेज पर काटा गदर, लोग करने लगे वाहवाही

Gori Rani new dance : इन दिनों हरियाणवी डांसर गोरी रानी का जलवा इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है। गोरी रानी के डांस (Haryanvi Dance) के खूब चर्चे हैं। इनका डांस मूव्स इतने कमाल के हैं कि लोग एक टक देखते रहते हैं। इस डांसर ने बड़ी बड़ी डांसर (Dancer Gori Rani ) को पीछे छोड़ दिया है। गोरी के स्टेज शो में हजारों की भीड़ रहती है। 
 | 
Haryanvi Dance : 5 फुट 6 इंच की गोरी रानी ने स्टेज पर काटा गदर

My job alarm (haryanvi dance) : गोरी रानी वो नाम है जो काफी तेजी से उभरा है। गोरी रानी जब स्टेज पर परफॉर्म (stage dance performance) करती हैं तो उन्हें देख रही लोगों की भीड़ भी साथ झूमती नजर आती है। इसके साथ ही गोरी रानी के इन डांस वीडियोज को सोशल मीडिया पर जमकर प्यार मिलता है।
यही कारण है कि आए दिन उनके डांस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचाते दिखाई दे जाते हैं।  गोरी रानी के लोग दीवाने हैं, जैसे ही लोगों को पता चलता हैं कि Gori Rani का कोई शो होने वाला है, दूर-दूर से का डांस देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती हैं. इन दिनों गोरी रानी का एक पुराना डांस वीडियो (Gori Rani Dance Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

लोगों ने भी लगाए ठुमके


इस वीडियो में गोरी रानी ऐसा डांस (Dance) कर रही हैं, जिसे शायद ही पहले आपने कभी देखा होगा, जिस हरियाणवी गाने में गोरी डांस (gori rani haryanvi dance) कर रही हैं वीडियो में हरियाणा की देसी क्वीन गोरी रानी जोरदार डांस कर रही हैं। इस गाने में गोरी रानी के Dance Staps कमाल के हैं. गोरी के इस डांस को देखने के लिए पंडाल में बहुत भीड़ है. लोग उनके ठुमकों का आनंद ले रहे हैं।

स्टेज डांस में गोरी रानी का नहीं कोई मुकाबला


वीडियो में भीड़ को देखकर ही आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि गोरी रानी (Gori Rani Stage Show Dance) की दीवानगी का आलम क्या है. गोरी रानी की एक झलक देखने के लिए भीड़ बेकरार नजर आ रही है। 
गोरी के इस डांस वीडियो के ताबड़तोड़ वायरल (Dance Video Viral) होने से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गोरी को लेकर फैंस में किस कदर क्रेज है. गोरी रानी की फैंस की बात करें तो इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। गोरी जब डांस करती हैं तो सभी उनके साथ झूमते दिखाई देते हैं। फिलहाल गोरी रानी के ही सबसे ज्यादा स्टेज शो देखने को मिलते हैं। गोरी एक स्टेज शो के लिए 2 से 3 लाख रुपये चार्ज करती है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now