Haraynvi dance Video : स्टेज पर मानवी चौधरी ने दिखाया गदर जवानी का जोश, लोग हार बैठे दिल
Manvi Choudhary Dance :हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज के समय में किसी परिचय की मोहताज नहीं है और इन दिनों सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए न्यू हरियाणवी सेंसेशन सुनीता बेबी आ गई हैं। जो इन दिनों हरियाणवी डांस इंडस्ट्री पर छाई हुई हैं। इनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहे हैं। इनका किलर डांस अंदाज और दिलकश अदाएं फैंस (manvi Choudhary dance video) को दीवाना बना देती है। ये अपनो लटको -झटकों से स्टेज पर माहौल बना देती है।
My Job Alarm - (Haryanvi Song): सपना चौधरी के बाद अब कई ओर डांसर्स भी आ गई है जो अपने डांस मूव्ज से लोगो का दिल जीत रही है। इन्हीं में मानवी चौधरी का नाम भी शामिल है। मानवी शर्मा के लटकों-झटकों को देख फैंस लटटू हो जाते हैं। आए दिन अब सोशल मीडिया पर इनके डांस वीडियो वायरल (manvi Choudhary Viral dance) होते नजर आते हैं। अब हाल ही में मानवी चौधरी का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे फैंस टकटकी लगाएं देख रहे हैं।
इस गाने पर किया जोरदार डांस-
हाल ही में मानवी चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया (manvi Choudhary Hit dance) पर पारा गर्म कर रहा है। जिसमें मानवी चौधरी गाने 'तेरी गदर जवानी' (Teri Gadar Jawani song) पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है। साथ ही फैंस मानवी के इस गाने में डांस मूव्स को देख दीवाने होते जा रहे हैं।मानवी चौधरी ने इस गाने पर स्टेज पर ऐसे-ऐसे ठुमके लगाए हैं जिसे देख फैंस मदहोश हो रहे हैं। मानवी का ये डांस वीडियो अपने अंदर खलबली मचा देगा
वीडियो ने मचा दिया इंटरनेट पर बवाल-
मानवी चौधरी ने बहुत कम समय में मशहुर डांसर्स में नाम कमा लिया है। हाल ही में हुए इस वायरल वीडियो पर 1.3 मिलियन यानी 13 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस वायरल गाने के डांस को देख बुर्जुगों के अंदर जोश भर गया है। इस गाने में मानवी चौधरी पीले रंग के घाघरे-चोली में कहर ढाती (Haryanvi Dancer Manvi Choudhary) नजर आ रही है। इन्होंने अपनी दिलकश अदाओं और डांस से सपना चौधरी को भी फेल कर दिया है।