गोरी नागोरी ने लपालप हिलाया गोरा शरीर, Dance देख स्टेज पर चढ़ने की कोशिश करने लगे लोग
Gori Nagori Dance : आजकल गोरी नागोरी खूब चर्चा में बनी है। इस डांसर के डांस और एक्टिंग से लेकर डांस मूव्स (Dance Moves) तक सबकुछ तो कमाल है। जैसे ही गोरी का डांस शुरू होता है तो लोगों की नजरें नहीं हटती है। इसकी बदौलत आज गोरी नोगारी देश ही नहीं विदेशों में भी शो करने लगी हैं। गोरी की ड्रेसिंग सेंस भी बाकमाल है। गोरी वैसे तो राजस्थान की रहने वाले ही लेकिन अधिकतर वो हरियाणवी गानों पर ही डांस करती नजर आती हैं साथ में कई भोजपुरी गानों पर भी गोरी ने अपने धाकड़ डांस प्रफोर्मेंस दी है।
My job alarm (ब्यूरो) : गोरी नागोरी को उनके डांस के लिए पहचाना जाता है। देसी शकीरा और डासिंग क्वीन के नाम से मशहूर गोरी नागोरी के वीडियो आए दिन आते हैं और फैन्स को उनके यह वीडियो खूब पसंद भी आते हैं। गोरी के लोकप्रिय गानों की बड़ी लिस्ट है। हाल ही में गोरी का डांस (Gori Nagori Dance) वीडियो आया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी स्टेज परफॉर्मेंस (stage dance) देती दिख रही है। गोरी के वीडियो भी फैन्स को खूब पसंद आ रहा है।
कमरिया लापालोप कर डांस से बांधा समा
देसी शकीरा गोरी नागोरी की डांस परफॉर्मेंस (stage dance performance) के इस वीडियो को यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है. यही नहीं, फैन्स इस वीडियो में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, उनके गाने और डांस को जोरदार बता रहे हैं।
इस में गोरी नागोरी भोजपुरी गाने कमरिया लापालोप पर डांस (Dance) करती दिख रही है। इस वीडियो में गोरी नागोरी ने ब्लैक घाघरा और ब्लाऊज पहना हुआ है। उनका बैकलेस ब्लाऊज कहर ढहाने का काम कर रहा है। इस 4 मिनट के वीडियो में गोरी के डांस मूव्स और फेस एक्सप्रेशन सबकुछ कमाल है।
लोगों के दिलों को किया घायल
वीडियो में गोरी नागोरी खूले बालों में डांस (Gori Nagori Dance) करती नजर आ रही है। वहां मौजूद दर्शक भी उनके साथ स्टेज पर चढने की कोशिश करते दिख रहे है। एक शख्स तो उनके छूने की कोशिश करता भी नजर आ रहा है। गोरी नागोरी के इस डांस वीडियो को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।
गौरतलब है कि Gori Nagori को चाहने वालों की संख्या लाखों में है। गोरी नागोरी की इतनी लोकप्रियता के चलते ही उनकी एंट्री बिग बॉस में भी हो चुकी है। यहां भी गोरी का जलवा देखने को मिल रहा है। गोरी नागोरी मूलरूप से राजस्थान के नागौर की रहने वाली है। वो एक ऐसे परिवार से आती है जहां महिलाओं को Dance करने की अनुमति नहीं है। इस लिए गोरी को भी अपने डांस के कारण घर छोड़ना पड़ा।