Gori Nagori ने स्टेज पर लगाए सॉलिड ठुमके, देख बूढ़े भी करने लगे डांस
Gori Nagori Viral Dance : गोरी नागोरी को हरियाणा की शकीरा के नाम से जाना जाता हैं। फैंस इनके डांस को काफी पसंद करते हैं। इनका हर डांस (Gori Nagori Hit Dance) वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता दिख जाता है। फैंस इनके डांस और ठुमकों की जमकर तारीफ करते हैं। ये अक्सर अपने डांस की वजह से सुर्खियां बटोरती दिख जाती है। फैंस को इनकी अदाओं के दीवाने हैं।
My job alarm - (haryanvi song) गोरी नागोरी को आज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। फैंस इनके डांस को देख मदहोश हो जाते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर इनका कोई न कोई डांस वीडियो (Haryanvi Dance Video) वायरल होता दिख जाता है। ये अपने हर डांस वीडियो में एक अलग अंदाज पैश करती है। जोकि फैंस को काफी पसंद आता है। इसको पसंद करने वाले सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में मौजूद है। फैंस इनकी हर एक अदा देखने को बेताब रहते हैं और इनके जोरदार ठुमके फैंस को आहें भरने पर मजबूर कर देते हैं।
'लाला लोरी' गाने पर हिलाया स्टेज
गोरी नागोरी का कोई न कोई डांस वीडियो आपको हमेशा ही सोशल मीडिया पर वायल होता दिख जाएगा। वैसे तो फैंस इनके हर एक डांस वीडियो (Dance Video) पर ही अपना प्यार बरसाते हैं लेकिन हाल ही में इनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में गोरी नागोरी 'लाला लोरी' (LALA LORI Dance Gori Nagori) गाने पर डांस कर रही है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं डांस के बीच लग रहे इनके ठुमके भी काबिल ए तारीफ है।
हुस्न के जलवे देख फैंस हुए मदहोश
गोरी नागोरी (Gori Nagori ka purana video) के डांस वीडियो को फैंस काफी पसंद करते हैं। वायरल हो रहे डांस वीडियो में गोरी काफी गदर का डांस कर रही है। ये वीडियो काफी पुराना है। वहीं इस वीडियो पर अभी तक हजारों व्यूज आ चुके हैं। इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। वीडियो (Gori viral dance) को फैंस बार-बार देख रहे हैं और जमकर प्यार कर रहे हैं। फैंस इनके हुस्न के जलवे को देख आहें भर रहे हैं। वहीं कुछ फैंस तो इनकी खूबसूरती देख पसीने में तर बतर हो चुके हैं।