Gori Nagori in UP : गोरी नागोरी ने उछल उछल कर लगाए झटके, मचा दिया गदर
Gori Nagori in UP :गोरी नागोरी वो नाम बन चुकी है जिसे किसी पहचान की जरूरत नहीं है। जो कभी सपना जलवा था वो आज गोरी नागोरी का है। गोरी नागोरी के डांस स्टेप (Gori Nagori Dance) लोगों के दिलों पर लगते हैं। जैसे ही कोई वीडियो आता है तो आते ही वायरल होने लग जाता है। गोरी के स्टेज में जबरदस्त भीड़ रहती है। लोग दूर दूर से स्टेज शो देखने आते हैं। हाल ही में गोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
My job alarm (gori nagori dance) : राजस्थान की रानी और हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी इन दिनों डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (sapna choudhary) को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं। गोरी यूपी बिहार में भी काफी लोकप्रिय हो गई है। गोरी नागोरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन उनके वीडियोज वायरल होते रहते हैं।
सपना चौधरी के गाने पर नाची गोरी नागोरी
इसी के चलते गोरी नागोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान के नागोरी की रहने वाली गोरी नागोरी सपना चौधरी के हरियाणवी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो देख लोग घायल हो रहे हैं।
सूट सलवार में ढहाया कहर
गोरी नागोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर Viral हो रहा है। देसी शकीरा गोरी ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। गोरी वीडियो में सफेद सूट पहनकर जमकर डांस कर रही हैं. गोरी सफेद सूट में बिल्कुल परी की तरह लग रही हैं. उनके हर एक स्टेप की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यहां की रहने वाली है गोरी नागोरी
इस डांसर अपने बिंदास अंदाज और लुक्स से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। गोरी के डांस (Gori Nagori Dance) को देखने के लिए लाखों लोग नजर आते हैं। गोरी नागोरी राजस्थान के नागौर की रहने वाली हैं और वह शकीरा की डांस करना चाहती है।
गोरी की सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम बड़ी फैन फॉलोइंग है। गोरी को अब सपना की तरह लोग पंसद करने लगे हैं. गोरी का वीडियो और फोटो चंद मिनटों पर इंटरनेट पर बवाल मचा देता है। गोरी सपना चौधरी की तरह एक स्टेज डांसर है।