Gori Nagori Hit Dance : तागड़ी पर गोरी ने किया धांसू डांस, सपना चौधरी को भूले लोग
Gori Nagori Ka Dance : हरियाणवी रागनी कार्यक्रम में स्टेज पर डांस करके जहां सपना चौधरी ने अपना दबदबा कायम किया है, वहीं गोरी नागोरी ने अपनी दिलकश अदा और फुर्तीले ठुमकों से लोगों को दीवाना बना दिया है। अब गोरी नागोरी की फैन फॉलोइंग भी किसी सुपर स्टार से कम नहीं है। आजकल यूट्यूब पर गोरी नागोरी के धांसू डांस (Gori Nagori Hit Dance Video) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी हरियाणवी गाने 'तागड़ी' पर बिजली जैसी फुर्ती के साथ गजब के ठुमके लगाती नजर आ रही है। आइये वीडियो में देखते हैं गोरी नागोरी का सबसे धांसू डांस।
My job alarm - (Haryanvi Hit Dance Video) राजस्थान के नागौर की शकीरा और हरियाणा की गोरी नागोरी के नाम की चर्चा आज हर गली में हो रही है। गोरी नागोरी ने स्टेज पर एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देकर (Haryanvi Song Tagdi) सपना चौधरी जैसी अनेक मशहूर डांसरों को फेल कर दिया है। आज लाखों फैंस गोरी नागोरी के नये वीडियो रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं और जब भी उनका कोई नया (haryanvi hit song) वीडियो यूट्यूब पर आता है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता।
नये वीडियो के साथ-साथ गोरी नागोरी के डांस के कई पुराने वीडियो (gori nagori dance Video) भी यूट्यूब पर तलहका मचाते रहते हैं। आजकल भी एक पुराना वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी स्टेज पर घुंघट निकाल कर 'Tagdi' गाने पर ऐसा धमाकेदार डांस (Gori Nagori Viral dance) कर रही है कि स्टेज के सामने दर्शक अपने मोबाइल में गोरी नागोरी के हर डांस स्टेप को कैमरे में कैद कर रहे हैं।
गोरी नागोरी के इशारे देख दर्शक हो रहे बेकाबू
डांसिंग स्टार गोरी नागोरी इस वीडियो में 'तागड़ी' (Tagdi Song) गाने पर जहां बहुत ही धांसू डांस (Gori Nagori dance) करती नजर आ रही है, वहीं डांस के दौरान बीच-बीच में मनमोहक इशारों से दर्शकों में जोश भी पैदा कर रही है। गोरी नागोरी के इन इशारों को देखकर दर्शक भी अपने आप पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और ताली और सीटी बजाते नजर आ रहे हैं। यह कोई नई बात नहीं है कि गोरी नागोरी अपने कातिलाना इशारों से फैंस का मनोरंजन कर रही है। वो अपने हर गाने में दर्शकों को पूरा मजा देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती।
ग्लैमरस अंदाज पर दिल हार बैठे लोग
बता दें कि गोरी नागोरी का यह वीडियो (Gori Nagori Hit Dance) इंटरनेट का पारा बढ़ा रहा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी धारीदार सलवार सूट और खुले बालों में ऐसे जोरदार लटके झटके लगा रही है, जो दर्शकों की नींद उड़ाने का काम कर रहे हैं। गोरी नागोरी का शानदार अंदाज देखकर फैंस अपना (Gori Nagori All Dance Video) दिल हार बैठे हैं। इस वीडियो में गोरी नागोरी के बिजली के करंट जैसे ठुमके लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं और लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं।
काले आसमान के नीचे कहर ढहा रही गोरी नागोरी
इस वीडियो में गोरी नागोरी अंधेरी रात में काले आसमान के नीचे बिजली की रोशनी में ऐसे करंटदार ठुमके लगा रही है, जो फैंस के दिलों पर कहर बरपा रहे हैं। गोरी नागोरी का कमर तोड़ देखकर हर कोई हैरान है। गोरी नागोरी के जोरदार लटक-झटके (Gori Nagori Latest dance Video) के आगे सपना चौधरी का स्टेज डांस भी फीका लग रहा है।
सलमान खान के साथ भी लगा चुकी ठुमके
गोरी नागोरी को चाहने वालों की कमी नहीं है। उनकी फैन फॉलोइंग (Gori Nagori Dance) किसी स्टार से कम नहीं है। गोरी नागोरी ने बिग बॉस में हिस्सा लेकर बॉलीवुड में भी अपनी पहचान (Bollywood) बनाई है। बिग बॉस में उनका एक डांस खूब वायरल हुआ था, जिनमें वो मशहूर फिल्म स्टार सलमान खान के साथ बहुत ही (Salman Khan) गजब के ठुमके लगाती नजर आ रही है।