Gori Nagori Dance Video : गोरी के शरीर तोड़ डांस ने तोड़ा सपना चौधरी का रिकॉर्ड, देखने वालों की उड़ी नींद
Gori Nagori Dance : हरियाणवी डांसिंग क्वीन गोरी नागोरी के चर्चे स्टेज डांस के मामले में दूर-दूर तक हैं। गोरी नागोरी ने केवल हरियाणवी ही नहीं, बल्कि पंजाबी, राजस्थानी, हिंदी व भोजपुरी गानों पर अपने डांस का खूब जलवा बिखेरा है। एक डांस वीडियो में गोरी नागोरी जमकर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।
My job alarm-(Haryanvi dance) जब भी गोरी नागोरी स्टेज पर डांस करने के लिए आती हैं तो लोगों के दिल मचल जाते हैं। इनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहे हैं। गोरी नागोरी (Gori Nagori Viral Dance )ने देशभर में अपने डांस का लोहा मनवाया है। इनका कोई न कोई गाना व डांस वीडियो वायरल होता ही रहता है। आज गोरी नागोरी बड़ी-बड़ी डांसर्स को टक्कर दे रही हैं। फिलहाल वायरल हो रहे एक गाने (haryanvi gaane) पर गोरी नागोरी का डांस लोगों को क्रेजी कर रहा है।
गोरी की दिलकश अदाओं पर फैंस भर रहे आहें
हरियाणवी गाने 'बीन बजा जोगी' पर बीन की धुन पर गोरी नागोरी झन्नाटेदार नागिन डांस कर रही हैं। गोरी के डांस को देखकर भीड़ दीवानी हो रही है। वायरल हो रहे इस डांस वीडियो में गोरी (Gori Nagori stage Dance) की दिलकश अदाएं फैंस को आहें भरने पर मजबूर कर रही हैं। राजस्थान के नागौर में पैदा हुई तस्लीमा बानो उर्फ गोरी नागोरी ने डांस की फील्ड में आने पर अपना नाम बदल लिया था। सलवार सूट में इस गाने पर डांस करती हुई गोरी बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं।
देसी अंदाज में बेहद हसीन लग रही हैं गोरी नागोरी
बेहद पॉपुलर हरियाणवी गाने 'बीन बजा जोगी' पर देसी अंदाज में डांस कर रही गोरी नागोरी को लोग कैमरे में कैद करते नजर आ रहे हैं। इस गाने के ऑफिशियल वीडियो (Gori Nagori live Dance) में भी गोरी नागोरी ही हैं। सिर पर दुपट्टा लेकर डांस करती गोरी नागोरी बेहद हसीन लग रही हैं। उनका यह अंदाज हर किसी को इंप्रेश कर रहा है। इस डांस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। फिर भी क्रेज बढ़ता ही जा रहा है।