Gori Nagori Dance Video : गोरी ने हाई स्पीड से मटकाया हेवी फिगर, हिला डाला पूरा स्टेज
Haryanvi Dance Video : हरियाणवी डांसर्स में गोरी नागोरी का नाम सबसे पहले लिया जाने लगा है। लोग इनके डांस के इस कद्र दीवाने होते जा रहे हैं कि ये फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की भी छुट्टी करती नजर आती हैं। गोरी नागोरी की बलखाती कमर पर हर कोई दिल हार जाता है। सपना के ही एक गाने पर गोरी नागोरी ने ऐसे ठुमके लगाए कि वीडियो मिनटों में वायरल हो गया।
My job alarm (ब्यूरो)। हरियाणवी स्टेज डांस देखने का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। बेशक सपना चौधरी के गाने व डांस वायरल होते रहते हैं लेकिन हरियाणवी गानों (Gori Nagori Dance Video) पर अपने ठुमकों से जो गर्मागर्म तड़का गोरी नागोरी लगाती हैं वह फैंस को घायल कर देता है। अपने डांस से लोगों को पलक झपकते ही दीवाना बना देने वाली गोरी नागोरी का एक और डांस वीडियो (Gori Nagori) जमकर वायरल हो रहा है। इसमें नागोरी सपना चौधरी के गाने तेरी आंख्यां का यो काजल गाने में अपनी कमर व फिगर लचकाती नजर आ रही हैं।
गोरी नागोरी के ठुमकों ने की सपना की छुट्टी
राजस्थान व हरियाणा की शकीरा कही जाने वाली गोरी नागोरी के डांस (Gori Nagori Dance) के दमदार लटकों-झटकों का अंदाज ही निराला है। वायरल हो रहे इस वीडियो में गोरी नागोरी की बलखाती कमर पर लोगों की नजरें ठहर गई हैं। इस गाने में गोरी नागोरी को नाचता हुआ देखकर लोग उत्साहित हो रहे हैं। वे गोरी के साथ डांस करने का बेचैन हैं। गोरी नागोरी के ठुमके सपना की छुट्टी करते दिख रहे हैं। राजस्थान के नागौर की बेहद सुंदर डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) ने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में ही अपने डांस लोगों को दीवाना बनाया है।
गोरी नागोरी के डांस मूव्ज ने किया इंटरनेट का पारा गर्म
स्टेज प्रोग्राम को परफोर्म (Gori Nagori Stage Dance Video )करने के लिए जब गोरी नागोरी स्टेज पर आती हैं तो भीड़ बेकाबू हो जाती है। रागिनी कार्यक्रमों में वह जब ठुमके लगाती हैं तो लोग बेताब हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर हाल ही में गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो वायरल (Gori Nagori Hot Dance Video) हो रहा है, जो लोगों की बेचैनी बढ़ा रहा है। इस गाने में उनके डांस मूव्ज देखकर फैंस दिल हार बैठे हैं। अपने डांस में वे जवां फिलिंग्स का तड़का भी लगाती रहती हैं, जो फैंस को खूब आनंद देता है। इनके डांस ने इंटरनेट का पारा गर्म कर दिया है।
डांस के फील्ड में आकर बदल लिया था नाम
गोरी नागोरी का असली नाम तस्लीमा बानो है। डांस इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद इन्होंने अपना नाम बदल लिया था। जिस गाने में गोरी नागोरी (Gori Nagori Old Dance Video) लटके झटके दिखा रही हैं वह डांस वीडियो साल 2018 का है। वह उत्तर प्रदेश के एक गांव में परफोर्म कर रही हैं। यहां उन्होंने सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के पॉपुलर गाने तेरी आंख्या का यो काजल पर ऐसा कमरतोड़ डांस किया कि लोगों के दिल धड़क उठे।
गोरी नागोरी के सलवार-कुर्ती में इस डांस को देखकर लोग बेताब हो उठे हैं। गोरी नागोरी सबसे अलग डांस स्टाइल (New Dance Video) के लिए पॉपुलर हैं और उनकी कमर के लटके झटके देखकर लाखों लोगों के दीवाने हो जाते हैं। डांस में इनका लचकता फिगर देखकर हर किसी की नजरें ठहर जाती हैं।