Gori Nagori Dance Video : गोरी नागोरी ने लचकाई पतली कमर, देख फैंस हुए मदहोश
Gori Nagori Dance : स्टेज शो हो या आइटम सॉन्ग, गोरी नागोरी के ठुमकों का कोई जवाब नहीं है। अलग-अलग लुक में गोरी नागोरी अपने डांस से लोगों को मदहोश करती रहती हैं। हरियाणा की शकीरा कही जाने वाली गोरी नागोरी ने लहंगा चुन्नी पहनकर एक हरियाणवी गाने (Gori Nagori haryanvi dance video) पर ऐसे ठुमके लगाए हैं कि लोग सारी डांसर्स को भूल गए हैं। यह गाना लोग बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।
My job alarm (ब्यूरो)। जब भी गोरी नागोरी स्टेज पर एंट्री करती हैं तो फैंस की आहें निकलनी शुरू हो जाती हैं। हरियाणा की टॉप डांसर में शुमार गोरी नागोरी कई डांस वीडियो (Gori Nagori Dance Video)से धमाल मचा चुकी हैं। ऐसा ही इनका एक डांस वीडियो लोग बार-बार देख रहे हैं। इस वीडियो में गोरी नागोरी आइटम डांस करती नजर आ रही हैं। वे ट्रेडिशनल ड्रेसअप में कहर ढहा रही हैं। लहंगा चुन्नी में डांस करते हुए वे बेहद हसीन लग रही हैं।
नहीं देखे होंगे गोरी नागोरी के ऐसे लटके-झटके
हरियाणवी गाने 'छम-छम' पर गोरी नागोरी (Gori Nagori Cham Cham Dance ) ने ऐसे जबरदस्त ठुमके (Haryanvi Dance Video) लगाए हैं कि आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे। लोकगीत का टच लिए हुए यह गाना बेहद पॉपुलर होता जा रहा है। इसमें दामण, घाघरा व लहंगा चुन्नी का ड्रेसअप नजर आ रहा है। गाने के बोल लोगों को मदहोश कर रहे हैं व गोरी के गर्मागर्म डांस का तड़का इस गाने व डांस वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर कर रहा है।
संगीत व डांस का बेस्ट कंबीनेशन कर रहा क्रेजी
गोरी नागोरी के इस डांस वीडियो की शुरुआत में ही गाने के बोल 'मखमल का सूट सिमा दे' (makhmal ka soot sima de Song) दिलों पर छुरी चला रहे हैं। यह गाना कई टाइटल से फेमस हो चुका है। 'पानी लेवण जाऊं मैं करती छम-छम जी' बोल भी इसी गाने के हैं। पूरा गाना सुनने व डांस (Gori Nagori dance video song) देखकर लोगों का दिल बाग-बाग हो रहा है। गोरी नागोरी ने गाने के म्यूजिक, बोल व डांस स्टेप्स में गजब का तालमेल बैठाया है। इस कंबीनेशन को देखकर फैंस खूब वाहवाही कर रहे हैं।
गोरी नागोरी के देसी अंदाज और लुक ने उड़ाई नींद
बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस गोरी नागोरी अपने कमरतोड़ डांस के लिए जानी जाती हैं। इनके फुर्तीले डांस के आगे कोई नहीं टिक पाता है। गोरी नागोरी का यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Gori Nagori viral dance) हो रहा है। इस गाने को अब तक 11 मिलियन्स से अधिक बार देखा जा चुका है। गोरी का ये डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गोरी नागोरी लंहगा-चोली में डांस करते हुए दिलकश अदाएं दिखा रही हैं। उनके इस देसी अंदाज को देखकर फैंस की नींद उड़ गई है। इस अंदाज में उनके लटके-झटके (gori nagori New dance video) देखकर हर कोई पानी-पानी हो रहा है।