My job alarm

Gori Nagori Dance : कभी लेटकर तो कभी बैठकर गोरी नगोरी ने दिखाई गजब की अदाएं, बूढ़ों में भी आ गई जवानी

Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी के हसीन डांस की पब्लिक दीवानी है। गोरी नागोरी स्टेज पर नाचना शुरू करती हैं तो पब्लिक के दिल फड़फड़ाने लगते हैं। गोरी नागोरी डांस करते हुए अपनी अदाओं से लोगों की हार्टबीट बढ़ा देती हैं। गोरी नागोरी के एक से बढ़कर एक ठुमके लोगों की पहली पसंद हैं। गोरी नागोरी का एक डांस  (Haryanvi Dance) वीडियो इन दिनों आया है। 

 | 
Gori Nagori Dance : कभी लेटकर तो कभी बैठकर गोरी नगोरी ने दिखाई गजब की अदाएं, बूढ़ों में भी आ गई जवानी

MY Job Alarm (Gori Nagori Dance) गोरी नागोरी के डांस की अदाएं पब्लिक को दीवाना कर देती हैं। गोरी नागोरी आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बिजली की तरह नाचने के लिए मशहूर गोरी नागोरी अपने एक्सप्रेशंस से भी लोगों के दिल मचला देती हैं। गोरी नागोरी का एक डांस इन दिनों इंटरनेट पर छा गया है। इसमें गोरी नागोरी ने अपनी कमर के घुमाव से लोगों को लट्‌टू बना दिया है। 

वन टू वन कमर हिलाकर पब्लिक को किया अपना दीवाना 


गोरी नागोरी ने डांस करते हुए वन टू वन कमर हिलाकर पब्लिक को अपना दीवाना कर दिया है। गोरी नागोरी के लटके झटके पब्लिक के दिल को धड़का रहे हैं। गोरी नागोरी (Gori Nagori) ने डांस के दौरान कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। गोरी नागोरी ने बैक टू बैक ठुमकों से माहौल बना दिया है। 


पब्लिक भी लेने लगी डांस के मजे


गोरी नागोरी ने डांस शुरू किया तो गोरी का डांस (Gori Nagori ka Dance) देखकर पब्लिक ने मजे लेने शुरू कर दिए। कोई पब्लिक में नाचने लगा तो किसी ने गोरी नागोरी के डांस मूव्स पर नजर गढ़ा ली। गोरी नागोरी ने सबके मूड को रंगीन कर दिया है। उनके छर्ररे बदन को देखकर बूढ़ों में भी एनर्जी आ गई। 

कभी लेटकर तो कभी बैठक दिखाई अदाएं


गोरी नागोरी ने बदली बदली लागै गाने पर डांस (Gori Nagori) करते हुए कभी लेटकर तो कभी बैठकर अदाएं दिखाई हैं। गोरी नागोरी ने इतना फुर्तिला डांस किया है कि बूढ़ों में भी जोश भर गया है। गोरी नागोरी के ठुमकों की खनक लोगों के दिमाग में बजने लगी है। गोरी नागोरी ने डांस करते हुए प्यार भरे इशारे किए हैं। 


बचपन से ही था डांसर बनने का सपना


गोरी नागोरी बचपन से ही डांसर बनना चाहती थीं। मशहूर डांसर गोरी नागोरी के परिवार वालों को ये मंजूर नहीं था। गोरी नागोरी ने डांस के लिए बहुत संघर्ष किया, लेकिन अपनी जिद पर अड़िग रहकर गोरी नागोरी ने (Gori Nagori Story) अपने सपने को पूरा किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now