Gori Nagori Dance : गोरी के धांसू ठुमकों के सपना चौधरी का डांस पड़ा फीका, लोग कर रहे तारीफ
Gori Nagori Dance Video : हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने जहां स्टेज डांस से पूरी दुनिया में हरियाणवी डांस का तहलका मचाया, वहीं गोरी नागोरी भी अपने ताबड़तोड़ ठुमकों से इंटरनेट पर हरियाणवी डांस की धूम मचा रही है। गोरी नागोरी का फुर्तीला डांस और बुलेट ट्रेन वाली स्पीड के ठुमके हर किसी को दीवाना बना देते हैं। आजकल यूट्यूब पर एक डांस वीडियो ने तूफान ला रखा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी हरियाणवी गाने बीन बजा दे ओये जोगी' (Been Baja De Oye Jogi) पर नागिन की तरह बलखाकर धांसू स्पीड में ठुमके लगा रही है। गोरी नागोरी के ताबड़तोड़ ठुमके देखकर दर्शक भी हैरान हो रहे हैं।
My job alarm - (Gori Nagori Latest Dance Video) हरियाणा डांस में जहां सपना चौधरी के नाम का दबदबा है, वहीं गोरी नागोरी ने भी तहलका मचा रखा है। गोरी नागोरी अपनी गजब की परफॉर्मेंस और ताबड़तोड़ ठुमकों से सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) को पूरी टक्कर दे रही है। अपनी लाजवाब परफॉर्मेंस से गोरी नागोरी ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। लोग हर रोज गोरी नागोरी के नये वीडियो का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं।
हालांकि उनके पुराने वीडियो भी खूब देखे जाते हैं। इन दिनों भी गोरी नागोरी का एक पुराना वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी मशहूर हरियाणवी गाने (Haryanvi latest song) 'जोगी' (JOGI) पर नागिन की तरह बलखाकर बहुत ही शानदार डांस करती दिखाई दे रही है। वीडियो में दर्शकों की भीड़ भी गोरी नागोरी के ठुमकों पर झूमती नजर आ रही है।
यूट्यूब पर छाया गोरी नागोरी का डांस वीडियो
बता दें कि सोशल मीडियो और यूट्यूब पर वैसे तो गोरी नागोरी के सभी वीडियोज धूम मचाते रहते हैं, लेकिन इस वीडियो ने तो यूट्यूब पर जबरदस्त तूफान खड़ा कर दिया है। वीडियो में (gori nagori dance video) गोरी नागोरी लाल रंग के लहंगा चोली में नागिन की तरह मचलती नजर आ रही है। गोरी नागोरी के डांस मूव्स देखकर हर कोई उसका दीवाना हो रहा है। वीडियो में गोरी नागोरी अपने पॉपुलर गाने 'जोगी'(JOGI) पर बिजली के करंट जैसी फुर्ती के साथ ताबड़तोड़ ठुमके लगाती नजर आ रही है। गोरी नागोरी के ताबड़तोड़ ठुमके (Gori Nagori ka Dance Video) बूढ़ों में भी जवानी जैसा जोश भर रहे हैं।
गोरी नागोरी के इस डांस ने सबको पीछे छोड़ा
गोरी नागोरी के नये और पुराने डांस वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर छाये रहते हैं। उनकी डांस परफॉर्मेंस (Gori Nagori dance performance) इतनी गजब की है कि लोग उनके डांस वीडियो बार-बार देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं। उनके डांस की अगर पॉपुलेरिटी (Gori Nagori viral Dance) की बात करें तो सभी वीडियोज पर कई-कई मिलियन व्यूज देखे जा सकते हैं। इस वीडियो ने पॉपुलेरिटी में सभी वीडियोज को पीछे छोड़ दिया है। इस वीडियो को एक साल पहले यूट्यूब पर रिलीज किया था। एक साल में इस वीडियो को 6.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, यानी इसे 6,167,900 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।