My job alarm

Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी ने पतली कमर लचकाकर से माहौल किया गर्म

Gori Nagori New Dance :गोरी नागोरी का डांस तो आपने देखा ही होगा। बेहद कम समय में इस डांसर (Haryanvi Dance) ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसी की बदौलत आज गोरी नागोरी बिग बॉस जैसे शो में भी शामिल हो चुकी है। बरहाल गोरी नागोरी के डांस मूव्स (Dance Moves) उन्हें दूसरी डांसर से अलग कतार में खड़ा करते हैं। गोरी का डांस लोगों को इतना पसंद है कि दूर दूर से उनके कार्यक्रमों में पहुंचते हैं।

 | 
Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी ने पतली कमर लचकाकर से माहौल किया गर्म

My job alarm (gori nagori dance) : देसी शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी आए दिन अपनी परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों को जीत लेती है। उनकी दिलकश अदाएं इतनी फेमस हो चुकी हैं कि उनके वीडियोज इंटरनेट ( Gori Nagori video) पर आते के साथ ही वायरल हो जाते हैं। गोरी नागोरी सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि अब पूरे देश में नाम कमा रही हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है। अब हाल ही में गोरी लाल सूट में अपने दिलकश मूव्स दिखा रही है। 

 

गोरी नागोरी के डांस से भीड़ में आया जोश

 


गोरी नागोरी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें गोरी नागोरी सूट सलवार में कहर ढहाती दिख रही हैं। ये वीडियो स्टेज शो (gori nagaro stage show) का है। इसमें हजारों की भीड़ देखी जा सकती है। गोरी नागोरी के डांस के दौरान धीरे धीरे कमर हिला रही है जो लोगों के दिलों पर लग रही है। जानकारी के लिए बता दें कि गोरी नागोरी (Gori Nagori) का जलवा पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हरियाणवी गानों  के साथ-साथ गोरी भोजपुरी और बॉलीवुड गानों पर भी जबरदस्त डांस करती हैं। इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं।

 

 

गोरी नागोरी का ये है एजुकेशनल बैकग्राउंड

एजुकेशन के बारे में बात करें तो गोरी ने अपनी स्कूलिंग राजस्थान में नागौर के हाइएर सेकेंडरी स्कूल से की है। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन जोधपुर स्थित जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी से की है।  उन्हें हरियाणा की शकीरा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि वह शकीरा को कॉपी अच्छे से कर लेती हैं। गोरी की शकीरा रोल मॉडल भी रही हैं। Gori Nagori ने महज 9 साल की उम्र में डांस करना शुरू कर दिया था और वह हमेशा से एक डांसर बनना चाहती थीं.  गोरी का बर्थ नेम तस्लीमा बानो है. असल में वह गोरी मलिक लिखती हैं. गोरी अपने नाम के आगे नागोरी इसलिए लगाती हैं, क्योंकि वह राजस्थान के नागौर जिला की रहने वाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now