Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी ने कुर्ती उठाकर दिखाया हुस्न का जलवा, वीडियो वायरल
Gori Nagori Dance Video :राजस्थान की शकीरा और हरियाणवी रागनी में स्टेज डांस में सपना चौधरी को टक्कर देने वाली गोरी नागोरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। इन दिनों सोशल मीडिया और यूट्यूब पर गोरी नागोरी के डांस वीडियो (Gori Nagori Ka Dance Video) खूब छाये हुए हैं। आजकल भी यूट्यूब पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी 'कुर्ती भी गीली गीली, लाचा भी गीला गीला' गाने पर चीते जैसी फुर्ती और कुर्ता उठाकर शातिर इशारों से फैंस का दिल लूटती नजर आ रही है। आइये वीडियो में देखते गोरी नागोरी के हुस्न का जलवा।
My job alarm - राजस्थान के नागौर में जन्मी शकीरा उर्फ गोरी नागोरी ने आज हरियाणवी रागिनी कंपीटिशन में तहलका मचा रखा है। आज वह हर मामले में सपना चौधरी को पूरी टक्कर दे रही है। लोगों को जहां सपना चौधरी के ठुमके पसंद आते हैं, वहीं गोरी नागोरी के लटके झटके भी (Gori Nagori Dance Video) उनके दिलों पर राज कर रहे हैं। गोरी नागोरी ने जहां स्टेज डांस करके अपनी पहचान बनाई है,
वहीं टीवी के प्रसिद्ध शो बिग बॉस में हिस्सा लेकर बॉलीवुड में कामयाबी के आसमान पर अपना नाम लिखा है। आजकल गोरी नागोरी का एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल (Gori Nagori Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी का पाकिस्तानी मुजरा सॉन्ग 'कुर्ती भी गीली गीली, लाचा भी गीला गीला' (Kurti Gili-Gili Lacha Bhi Gila-Gila Song) पर धमाकेदार डांस लोगों को दीवाना बना रहा है।
थोड़े से दिनों में ही वीडियो ने यूट्यूब पर मचाया तहलका
बता दें कि गोरी नागोरी ने कई वीडियो ऐसे हैं जिन्होंने यूट्यूब का पारा गर्म किया हुआ है। उनका बिजली जैसी फुर्ती वाला डांस और उनके चेहरे के एक्सप्रेशन लोगों को बार-बार वीडियो देखने पर (Gori Nagori Hit Dance Video) मजबूर कर देते हैं। इस गाने में भी लोगों का यही हाल है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो (Gori Nagori's new Song) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के बोहेड़ा गांव का है। इसे यूट्यूब चैनल 'हॉट स्टार देसी' ने कुछ माह पहले ही अपलोड किया है। थोड़े से समय में ही इस डांस वीडियो को 50k व्यूज मिल चुके हैं।
गोरी नागोरी के इशारे देख फैंस बजा रहे सीटी
गोरी नागोरी हर गाने में स्टेज पर तहलका मचाने का काम करती है। स्टेज पर उनकी चीते जैसी फुर्ती और धमाकेदार ठुमके लोगों दीवाना बना देते हैं। इस वीडियो में भी स्टेज पर गोरी नागोरी का नशीला अंदाज (Gori Nagori Dance) और सफेद रंग के सलवार कुर्ते में उनका धांसू डांस फैंस के दिलों की धड़कन बंद करने का काम कर रहा है। वीडियो में स्टेज पर बब्बू खान का मशहूर पाकिस्तानी मुजरा 'कुर्ती भी गीली गीली, लाचा भी गीला गीला' (Kurti Gili-Gili- Lacha Bhi Gila-Gila) बज रहा है, जिस पर गोरी नशीले अंदाज में बदन मटका रही है। डांस के दौरान गोरी नागोरी कुछ ऐसे इशारे भी कर रही है, जिन्हें देखकर लोग सीटी बजा रहे हैं।
पूरी दुनिया मे गोरी नागोरी के डांस की धूम
बता दें कि 'कुर्ती ये गीली गीली' मुजरा पाकिस्तानी सिंगर नसीबो खान का है, जो हिंदुस्तान तक छाया हुआ है। इस मुजरे को साल 2001 में रिलीज किया गया था। तब से लेकर आज तक इस मुजरे पर अनेक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन इस मुजरे पर गोरी-नागोरी का डांस सबसे ज्यादा पसंद (Most liked dance of Gori-Nagori) किया जा रहा है। गोरी नागोरी के इस डांस वीडियो ने सभी जगह धूम मचा रखी है।