Gori Nagori Dance : हरियाणवी गाने पर गोरी नागोरी ने मटकाया हैवी फिगर, देख लोगों की उड़ी नींद
Gori Nagori Dance Video : गोरी नागोरी वैसे तो अपने देसी अंदाज के लिए फेमस हैं, लेकिन हर अंदाज में डांस करना इनकी खूबी है। ये हरियाणवी ही नहीं, राजस्थानी, भोजपुरी, पंजाबी और हिंदी गानों पर भी गजब का डांस करती हैं। हाल ही में इनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों की नींद उड़ा रहा है। इसमें गोरी नागोरी का वेस्टर्न स्टाइल और जोर के ठुमके फैंस को मदहोश कर रहे हैं।
My job alarm - (Haryanvi Song) राजस्थान, यूपी-बिहार और हरियाणा के अलावा दूसरे राज्यों में भी अपने डांस का जलवा दिखा चुकी गोरी नागोरी हर दिन डांस इंडस्ट्री में छाती जा रही हैं। इनके डांस के लाखों लोग फैन हैं। एक गाने पर वेस्टर्न स्टाइल में नजर आ रही गोरी नागोरी स्टेज पर जबरदस्त डांस मूव्ज (Gori nagori new dance Video) दिखा रही हैं। गोरी के इस अंदाज पर लोग फिदा हो रहे हैं। यह डांस वीडियो (Gori nagori dance Video) बार-बार देखा जा रहा है और फैंस एक-दूसरे को खूब शेयर कर रहे हैं। गोरी नागोरी का पहली बार नया लुक सामने आने के कारण ये गाना खूब वायरल (Gori nagori ka viral dance) हो रहा है। आप भी इस डांस वीडियो को देखकर वाहवाही किए बिना नहीं रह सकते।
दुनिया के कोने-कोने में बिखेर रही जलवा
राजस्थान के नागौर से निकलकर दुनियाभर में पहचान बनाने वाली बेहद खूबसूरत डांसर गोरी नागोरी को हरियाणा की शकीरा भी कहा जाता है। दरअसल इनका असली नाम तो तस्लीमा बानो (Taslima bano) है, लेकिन डांस के फील्ड में आने के बाद इन्होंने अपना नाम बदलकर गोरी नागोरी (Gori nagori ka dance video) रख लिया। राजस्थान के नागोर से होने के कारण इन्होंने नागोरी उपनाम रखा। आज इनका जलवा दुनिया के कोने-कोने में हैं।
डांस मूव्ज से गिरा रही फैंस के दिलों पर बिजली
गोरी का डांस वीडियो 'ठुमका लख लख का' हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है। इसमें दिलकश अंदाज में गोरी नागोरी ने ठुमके लगाए हैं। पूरी भीड़ इनके डांस मूव्ज (Gori nagori ka dance) को देखकर दिल हार बैठी है। इस डांस वीडियो में गोरी के ठुमके वाकई लाखों-करोड़ों के हैं। इनके ड्रेसअप की बात करें तो इस गाने में गोरी नागोरी काले रंग की थाई कट स्कर्ट और ब्रालेट टॉप में डांस कर रही हैं। अपने डांस मूव्ज शो करते हुए वे फैंस के दिलों पर बिजली गिरा रही हैं।
म्यूजिक व गाने के बोल पर डांस मूव्ज का कमाल का कंबीनेशन
यह गाना वैसे तो हरियाणवी (Haryanvi Song) है लेकिन इसमें पंजाबी टच भी दिखाई दे रहा है। गाने के बोल व म्यूजिक के साथ गोरी नागोरी ने अपने डांस मूव्ज का ऐसा कंबीनेशन बनाया है कि देखने वाले दिल थामकर बैठ गए हैं। इस हरियाणवी गाने पर गोरी नागोरी ने वाकई अपने 'शकीरा' (Haryana Dance Video) नाम को साबित कर दिया है। इस गाने के बोल 'चुन्नी सिर से सरकते जावे, ओह तेरी जुल्फे बिखरते जावे, कोई ना तेरे तोड़ का गोरी, मारे ठुमका तू पूरे लख लख का नखरा करोड़ का गोरी' लोगों को क्रेजी कर रहे हैं। यह गाना गोरी नागोरी की खूबियां बता रहा है। इस गाने को लाखों लोग देख चुके हैं, फिलहाल ये गाना खूब वायरल हो रहा है।