Gori Nagori Dance : घाघरा चोली में गोरी नागोरी ने उछल उछलकर हिलाया स्टेज
Gori Nagori Dance : डांस की दुनिया में सनसनी मचाने वाली हरियाणा की डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम काफी फेमस है. लेकिन फिलहाल एक ऐसी कलाकार का नाम सामने आ रहा है जिसने अपने खतरनाक डांस मूव्स से सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं मौजूदा समय में वह डांसर पॉपुलैरिटी के मामले में भी सपना से आगे बढ़ती दिखाई दे रही हैं.
My job alarm (Gori Nagori Dance) : हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तरह राजस्थान की ‘शकीरा’ उर्फ गोरी नागोरी (Gori Nagori) दर्शकों को खूब पसंद हैं। बता दें कि जबसे गोरी नगोरी बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट आईं तबसे उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी है। अक्सर उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Gori Nagori Video Viral) होते रहते हैं।
खुले बालों में गोरी नागोरी ने लचकाई कमर
इन्हीं सब के बीच गोरी नागोरी का एक और दिलकश डांस वीडियो सामने आया है। बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। वीडियो में गोरी नागोरी स्टेज (Gori Nagori Stage Dance) पर अपने देसी लुक में दिखाई दे रही हैं। वह ‘गोरी नाचे, नगोरी नाचे’ गाने पर गजब का कमर हिलाते हुए दिख रही हैं। हाथों से दुपट्टा घुमाते हुए खुले बालों में गोरी नागोरी बेहद ही हसीन लग रही हैं।
गोरी नागोरी को डांस के कारण छोड़ना पड़ा घर
आपको बता दें कि गोरी नागोरी राजस्थान के नागोर जिले की रहने वाली है। वह अपने 9 साल की उम्र ही डांस (Gori Nagori Dance) कर रही हैं। वह अपने शहर में ‘शकीरा’ के नाम से फेमस हैं। लोगों को उनके डांस (Dance) और उनके एक्सप्रेशन काफी कातिलाना लगते हैं. आपको याद दिला दें कि जब गोरी-नगोरी ने बिग बॉस के स्टेज पर एंट्री करते ही धमाल मचा दी थीं।
देसी शकीरा गोरी नागोरी ऐसी फैमली से आतीं हैं जहां डांस करना अच्छा नहीं समझा जाता। इसी कारण गोरी नागोरी को अपना घर तक छोड़ना पड़ा। गोरी नागोरी ने घरवालों से अलग होकर अपना डांस जारी रखा और आज गोरी नागोरी लोकप्रियता के मामले में बड़ी बड़ी एक्ट्रेस से भी आगे निकल चुकी हैं।