Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी ने पहले लहराए बाल, फिर हिलाई कमर, लोग करने लगे गोरी-गोरी
Gori Nagori Dance : आज गोरी नागोरी का जलवा पूरे देश में है। गोरी के डांस के चर्चे हर ओर हैं। गोरी नागोरी अपने डांस के कारण आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जानी जाती है। 22 साल की ये डांसर जब स्टेज पर आती है तो लोगों की सिटि्टयां नहीं रूकती। गोरी नागोरी एक टक कमर हिलाती है तो वो बठे बूढों में भी जवानी आ जाती है। चाहे जवान हो या फिर बूढ़े हर कोई गोरी नागोरी के डांस का दीवाना है। इस डांसर ने बेहद कम टाइम में अपने डांस से अपनी अलग पहचान बनाई है।
My job alarm (gori nagori dance) हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी के डांस वीडियोज भी इन दिनों यूट्यूब पर छाए हुए हैं। डांसर के गदर डांस मूव्स और कातिलाना अदाएं अक्सर फैंस के दिलों पर छुरियां चलाते नजर आते हैं। ट्रेंडिंग हो रहे वीडियो (Gori Nagori Video Viral) में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है, जिसे देख फैंस को पसीना आ गया है।
Gori Nagori ने दिखाए गजब के एक्सप्रेशन
गोरी नागोरी के डांस वीडियो को यू्ट्यूब पर अपलोड किया है। जिसे अब लाखों व्यूज मिल चुके है। साथ ही हजार से ज्यादा लोगों ने इसपर लाइक का बटन दबाते हुए कमेंट कर प्यार बरसाया है। वीडियो में गोरी नागोरी इतने गजब के एक्सप्रेशन दे रही हैं जिसे देख हर कोई फिदा हो रहा है। गोरी के डांस के दौरान बूढे भी नाचते दिख रहे हैं।
डांस देख पानी पानी हुए लोग
इस वीडियो में हरियाणवी डांसर पीले रंग के घाघरा चोली पहने ‘दिल टूट गया’ (Dil toot gya) गाने पर बेहतरीन लटके-झटके और ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। गोरी नागोरी अपने इस वीडियो में इतने गजब के मूव्स कर रही हैं जिसे देख लोग पानी-पानी हो रहे हैं। डांसर का अंदाज और कातिलाना डांस यूट्यूब पर खूब गदर मचा रहा है। साथ ही वहां इकट्ठी भीड़ भी गोरी नागोरी का डांस (Gori Nagori ka Video) देख झूमती देखी जा रही है।
राजस्थान के इस जिले की रहने वाली है गोरी
डांसर गोरी नागोरी को हर कोई हरियाणा की समझता है क्योंकि अकसर गोरी हरियाणवी गानों पर डांस करती दिखती है। लेकिन गोरी नागोरी हरियाणा नहीं बल्कि राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली है। गोरी नागोरी ने महज 16 साल की उम्र में डांस सीखना शुरू कर दिया था। गोरी के डांस (Gori Nagori New Video) के चलते उन्हें घरवालों के भी विरोध का सामना करना पड़ा।
एक वक्त ऐसा भी आया जब गोरी को अपना घर छोड़ना पड़ा। लेकिन गोरी ने हार नहीं मानी। अब जाकर गोरी के घर वालों ने उन्हें घर में आने की इजाजत दी है। आज गोरी नागोरी के स्टेज शो की भी फुल डिमांड है। गोरी नागोरी अब सपना चौधरी की ही तरह फेमस हो चुकी हैं।