Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी ने किया स्टेजतोड़ डांस, देख बढ़ी फैंस के दिलों की धड़कन
Gori Nagori stage show : गोरी नागोरी (Gori Nagori Viral Dance) अपने फुर्तीले डांस के लिए देशभर में फेमस हैं। हरियाणवी के साथ-साथ राजस्थानी, भोजपुरी व बॉलीवुड गानों पर भी गोरी नागोरी अपने डांस का जलवा दिखाती रहती हैं। इनकी लचकती कमर देखकर फैंस दीवाने हो जाते हैं और आहें भरने लगते हैं। किसी भी गाने पर स्टेज पर लगने वाले इनके ठुमके फैंस की दिलों की धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी हैं। हर कोई इनके डांस और हसीन अदाओं को देख मदहोश हो जाता है।
My job alarm - (haryanvi song): गोरी नागोरी आज के समय में स्टेज डांस में सपना चौधरी को भी कड़ी टक्कर देती हैं। इनका नाम हरियाणा की सबसे मशहूर डांसर्स में शुमार है। फैंस गोरी नागोरी की डांस वीडियो को काफी पसंद करते हैं। ये हर डांस वीडियो में अपनी एक अलग अदा दिखाती हैं। लोग इनकी हर अदा को देख मदहोश हो जाते हैं। इन दिनों गोरी नागोरी (Gori Nagori Hit Dance) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में गोरी नागोरी राजस्थानी गाने पर काफी गदर का डांस कर रही हैं। फैंस इनके डांस को देख आहें भर रहे हैं।
इस गाने पर मटकाया हेवी फिगर
इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे गोरी नागोरी के एक डांस वीडियो (Gori nagori viral Dance Video) को देखकर लोगों के दिलों में खलबली मची हुई है। इस डांस वीडियो में गोरी नागोरी 'ढोल नगाडा बजा करे' (Dhol Nagada baja kare) गाने पर स्टेजतोड़ डांस कर रही हैं। यह एक राजस्थानी गाना है, जिस पर गोरी ने अपने हेवी फिगर को जमकर मटकाया है। इनकी लचकती कमर पर हर किसी की नजर टिकी है। हर कोई इनके गजब के ठुमकों की जमकर तारीफ कर रहा है।
गोरी अपनी अदाओं से कर देती हैं फैंस को बेकाबू
गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance Video) के स्टेज डांस को न सिर्फ हरियाणा में बल्कि पूरे देश में पसंद किया जाता है। इनके चाहने वाले दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं। इनका फुर्तीला व कमरतोड़ डांस देखने के लिए हमेशा लाखों की भीड़ लगी रहती है। इनके डांस (Gori Nagori ka purana dance video) को देख बूढ़ों में भी जोश आ जाता है। आए दिन गोरी नागोरी के पुराने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचाते दिख जाते हैं। ये जब भी स्टेज पर आती है तो फैंस को बेकाबू कर देती हैं। वायरल हो रहे गाने 'ढोल नगाडा बजा करे' पर लाखों व्यूज आ चुके हैं।