My job alarm

Gori Nagori Dance : छम छम गाने पर गोरी नागोरी ने लगाए फर्राटेदार ठुमके

Haryanvi Dance Video - सपना चौधरी को जहां हरियाणवी क्वीन कहा जाता है, वहीं राजस्थान के नागौर की हसीना गोरी नागोरी की भी अपनी अलग पहचान है। गोरी नागोरी स्टेज पर अपने लटके-झटकों से लोगों को दीवाना बना देती है। उनके डांस वीडियो (Gori Viral Dance) पर लाखों व्यूज और लाइक्स देखने को मिलते हैं। इन दिनों भी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी 'छम-छम' गाने पर नशीले अंदाज में गजब की परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है। 

 | 
Gori Nagori Dance : छम छम गाने पर गोरी नागोरी ने लगाए फर्राटेदार ठुमके

My job alarm (ब्यूरो)। हरियाणवी डांस में जहां सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की अलग पहचान है, वहीं गोरी नागोरी भी सपना चौधरी से कुछ कम नहीं है। गोरी नागोरी की कमर की लचक (Gori Nagori ka dance) और उसकी बिजली जैसी फुर्ती लोगों को दीवाना बना देती है। रागनी कंपीटिशन में स्टेज पर डांस करके सपना चौधरी के बाद गोरी नागोरी ने ही सबसे ज्यादा धूम मचाई है।

राजस्थान के नागौर की शकीरा ने हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अलावा अनेक राज्यों में स्टेज पर परफॉर्म करके खूब तालियां बटोरी हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो खूब वायरल (Gori Nagori New Dance Video) हो रहा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी 'छम-छम' (Chham Chham Song) गाने पर गजब का डांस करती नजर आ रही है। इस गाने में गोरी नागोरी के लटके झटके देखकर कुछ पल के लिए आपकी सांसें थम जाएंगी।

फैंस बेसब्री से करते हैं नये वीडियो का इंतजार

गोरी नागोरी के अनेक कार्यक्रम ऐसे हैं, जिनमें वो अपने बेहतरीन डांस से सपना चौधरी को भी पछाड़ने का काम कर रही है। हर गाने में राजस्थान की ये शकीरा गजब की परफॉर्मेंस देकर लोगों को अपना दीवाना बना देती है। डांस के दौरान गोरी नागोरी की फुर्ती देखकर लोग दांतों तले अंगुलियां दबा लेते हैं। फैंस गोरी नागोरी के डांस के नये वीडियो (Gori Nagori new dance video) का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हालांकि उनके पुराने वीडियो भी खूब वायरल होते रहते हैं। 

वीडियो देखकर बूढ़ों का दिल भी मचल जाता है

साल 2021 में यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था। इस वीडियो को 13 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और तकरीबन दो लाख से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइव किया है। इस गाने में गोरी नागोरी के ठुमके (Gori Nagori Dance) देखकर जवान तो क्या बूढ़े लोगों का दिल भी मचल जाता है। इसलिए गोरी नागोरी के फैंस आज भी इस विडियो को बार-बार देख रहे हैं। 

फैंस को पसंद आ रहा धमाकेदार डांस

वीडियो में गोरी नागोरी ने हल्के काले रंग का घाघरा पहन रखा है। वह स्‍टेज पर धमाकेदार डांस (Gori Nagori Hit Dance Video) कर रही है। इस गाने में गोरी का आगे झुककर कमर लचकाना और उसके लटके-झटकों को देखकर हर कोई यही कहेगा कि वास्तव में गोरी नागोरी से बेहतर और कोई नहीं है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now