Gori Nagori Dance : गजबन पानी नै चाली पर गोरी ने स्टेज पर कूद कूद कर हिलाया हैवी फिगर
Gajban Pani ne chali song : हरियाणवी गानों में सबसे पॉपुलर सॉन्ग का जिक्र आता है तो हर कोई गजबन पानी नै चाली गाने का नाम लेता है। इस गाने ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था। हरियाणवी डांस व म्यूजिक इंडस्ट्री में डांसिंग क्वीन गोरी नागोरी (Gori nagori ka dance video) का इस गाने पर अलग ही जलवा देखने को मिल रहा है। इस गाने पर धड़ाधड़ वायरल हो रहे गोरी नागोरी के ठुमकों को देखकर लोग सपना चौधरी को भी भूल गए हैं। इस डांस वीडियो ने लोगों की नींद उड़ाकर रख दी है। गोरी नागोरी के डांस मूव्ज लोगों के दिलों में आग लगा रहे हैं।
My job alarm - (Haryanvi Dance) अपने डांस मूव्ज से गजब ढहाने वाली गोरी नागोरी को ऐसे ही हरियाणा की शकीरा नहीं कहा जाता। जब वे स्टेज पर अपना फुर्तीला डांस दिखाती हैं तो हर कोई मदहोश हो जाता है। अपने देसी अंदाज वाले लटके-झटकों के साथ ही गोरी नागोरी (gajban pani ne chali Song) अपनी खूबसूरती और दिल लूटने वाली अदाओं के लिए भी जानी जाती हैं। फेमस हरियाणवी गाने 'गजबन पानी नै चाली' (Haryanavi Song) गाने पर जोर के ठुमके लगाकर गोरी नागोरी ने पूरी महफिल की वाहवाही लूट ली है। इस डांस वीडियो को देखकर हर कोई क्रेजी हो रहा है।
हर लुक में बिंदास लगती हैं गोरी नागोरी
गोरी नागोरी की सबसे बड़ी खूबी तो ये है कि वे हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी, हिंदी और भोजपुरी गानों (Bhojpuri Song) पर भी जबरदस्त डांस करती हैं। हर गाने की म्यूजिक और बोल के साथ अपने डांस मूव्ज का गजब का कंबीनेशन करने वाली गोरी नागोरी आज टॉप डांसिंग स्टार बन चुकी हैं। राजस्थान (Rajasthani songs) के मेड़ता में जन्मी गोरी नागोरी का असली नाम तस्लीमा बानो है। डांस के फील्ड में कदम रखते ही इन्होंने अपना नाम गोरी नागोरी रख लिया था।
नागोर जिले से ताल्लुक होने के कारण ही इन्हें गोरी नागोरी (Gori nagori hit dance video) कहा जाता है। ये बिग बॉस में भी साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाकर फेमस हो चुकी हैं। बिग बॉस (Big boss) से गोरी नागोरी को जबरदस्त पॉपुलेरिटी मिली थी।
पूरा हरियाणा झूम रहा इस गाने पर
गजबन पानी नै चाली हरियाणवी गाना (haryanvi dance video) ऐसा है कि यह पूरे हरियाणा में हर गली-नुक्कड़ पर आपको सुनने को मिल जाएगा। इसके बिना तो ब्याह-शादी व पार्टी प्रोग्राम भी अधूरे हैं। विश्वजीत चौधरी के गाए इस हरियाणवी गाने पर हर बड़ी डांसर के अलावा आम लोग भी झूमते नजर आते हैं। अनेक लोगों ने इस गाने पर अपने डांस वीडियो व रील्स बनाकर खूब अपलोड किए हैं।
इस गाने पर गोरी नागोरी का डांस (Gori nagori dance) देखने लायक है। लहंगे में गोरी नागोरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनकी कमर की लचक देखकर हर कोई फिदा हो रहा है। इस गाने को मुकेश जाजी ने लिखा है और अमन जाजी ने संगीत से संवारा है। सपना चौधरी का डांस (sapna chaudhary ka dance) भी इस गाने पर काफी फेमस हो चुका है।